Changes From 1 May: IPO-UPI पेमेंट लिमिट, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टॉल रेट समेत हुए ये 5 बदलाव, जानिए...

Changes From 1 May: IPO-UPI पेमेंट लिमिट, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टॉल रेट समेत हुए ये 5 बदलाव, जानिए...
X
आज 1 मई 2022 से देश में कई नए नियम लागू होंगे तो कई बदलाव भी होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधा आम लोगों के जेब पर हो सकता है। आइए जानते हैं कि 1 मई से क्या-क्या नए बदलाव होंगे...

Purvanchal Expresswayअप्रैल का महीना खत्म हो गया है और मई महीने की शुरुआत हो चुकी है। नए महीने के शुरुआत के साथ कुछ बदलाव भी हो गए हैं। आज 1 मई 2022 से देश में कई नए नियम लागू होंगे तो कई बदलाव भी होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधा आम लोगों के जेब पर हो सकता है। आइए जानते हैं कि 1 मई से क्या-क्या नए बदलाव होंगे...

1. महंगा हुआ गैस सिलेंडर

हर महीन के शुरुआत के साथ सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गैस-सिलेंडर (LPG gas cylinder) की कीमत में बदलाव होते हैं। इस बार भी 1 मई को गैस की नई कीमत आ गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG gas cylinder) की कीमत में 102.50 की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में 19kg के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial cylinder price hike) की कीमत 2253 की जगह पर 2355.50 रुपये हो गई है।

2. ATF की कीमतें बढ़ी

वायु टरबाइन ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत बढ़ गई है, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 116851.46 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। वहीं, ATF की कीमत मुंबई में 115617.24 और कोलकाता में 121430.48 रुपये हो गई है। जबकि, चेन्नई में 120728.03 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

3. आईपीओ में यूपीआई पेमेंट की सीमा में बढ़ोतरी

1 मई से रिटेल इन्वेस्टर के लिए बदलाव हो गए हैं। इन्वेस्टर को सेबी की ओर से राहत दी गई है। इसके तहत अब IPO में इन्वेस्टड करने पर UPI पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। नए नियम के तहत 5 लाख रुपये तक की बिड जमा की जा सकती है। इससे पहले ये सीमा सिर्फ 2 लाख रुपये तक थी।

4. मई के शुरुआत में 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई के पहले दिन से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 1 मई को रविवार और महाराष्ट्र दिवस है, जिसके कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे। 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती के अवसर पर कई राज्य की छुट्टी है। 3 मई को बसवा जयंती और ईद उल फितर के चलते कर्नाटक में बैंक की छुट्टी है। जबकि, 4 मई को ईद उल फितर के अवसर पर तेलंगाना में बैंक बंद हैं।

5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टैक्स वसूली

1 मई 2022 से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर टैक्स वसूली को शुरू कर दिया गया है। ये Expressway यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर का रास्ता जोड़ती है, जोकि कुल 340 किलोमीटर तक जुड़ी हुई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टैक्स लिया जाएगा। इस रूट पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 625 रुपये टोटल टैक्स होगा।


Tags

Next Story