Car Offer: इस दिवाली मात्र 50 हजार में घर लाएं मारुति की कार, यहां मिल रही कम प्राइस पर ये 5 Car's

Second Hand Cars 2022: नवरात्रि के साथ ही इस साल के फेस्टिवल सीजन (festival season) की शुरुआत हो गई है। त्योहारी सीजन के शुरु होने पर ऑटोमोबाइल कंपनियां (automobile companies) अपनी नई-नई गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन पर्याप्त पैसे नहीं होने के कारण अधिकतर लोग गाड़ी नहीं खरीद पाते हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ यूज्ड यानी सेकेंड हैंड कार (second hand cars) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप मात्र 50000 रुपये में खरीद सकते हैं। अब कार नई हो या पुरानी, अपनी कार अपनी ही होती है।
भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को पूरानी गाड़ियां खरीदने (buy old vehicles) का भी मौका देती है। बकायदा कंपनी की ओर से यूज्ड कार सेलिंग (used car selling) के लिए मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) नाम से वेबसाइट भी बनाई है। आज हम आपके लिए इसी वेबसाइट में लिस्टेड 5 कार लेकर लाएं हैं। इन कारों की कीमत 50 हजार से लेकर 60 हजार के बीच में होगी। मारुति की इस वेबसाइट से सेकेंड हैंड कार (second hand car) खरीदना पूरी तरह से सुरक्षित है और साथ ही कंपनी आपको कई तरह की छूट भी देती है।
Maruti Alto LXI: लिस्ट की पहली कार 2009 मॉडल Alto LXI है। यह कार अबतक 169204 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन की यह कार सेकेंड ऑनर है। कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में खड़ी है। इस कार की कीमत मात्र 50 हजार रुपये है।
Maruti Alto LXI: मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर इस कार को 55 हजार की कीमत पर बेचा जा रहा है। 2008 मॉडल की यह कार अब तक 77,656 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर कन्नूर का है। सेकेंड ओनर कार में पेट्रोल इंजन है।
Maruti Alto LXI: ऑल्टो कार को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। उत्तराखंड वालों के लिए यह बेस्ट डील हो सकती है। Maruti Alto LXI पेट्रोल इंजन की कार अब तक 56444 किलोमीटर चली है। बिक्री के लिए कार रुद्रपुर में उपलब्ध है। इस कार को आप मात्र 55 हजार रुपये की कीमत पर घर ला सकते हैं।
Maruti 800 STD: लिस्ट की अगली कार 2008 मॉडल Maruti 800 STD है। कार अब तक 125366 किलोमीटर चल चुकी है। फिफ्थ ओनर पेट्रोल इंजन की कार है। कार का रजिस्ट्रेशन उदयपुर का है। इस कार की कीमत 55 हजार रुपये है।
Maruti Alto STD: अगली कार हिमाचल वालों के लिए है। 2007 मॉडल की यह कार पेट्रोल इंजन में है। कार अब तक 142828 किलोमीटर चल चुकी है। कार फोर्थ ओनर है। कार को आप 60 हजार रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
आप इन कारों को खरीदने के लिए https://www.marutisuzukitruevalue.com/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS