खरीदना चाहते हैं बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की मोटरसाइकिल? तो ये है होंडा की सबसे सस्ती बाइक

खरीदना चाहते हैं बेहतरीन माइलेज और कम कीमत की मोटरसाइकिल? तो ये है होंडा की सबसे सस्ती बाइक
X
Honda Cheapest Bike: आज हम आपको होंडा की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खासियत और कीमत आपतो पसंद आ सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं...

ऑटो मोबाइल (Automobike) क्षेत्र में एक से बढ़कर एक दोपहिया (Best Two Wheelers) वाहन मौजूद हैं। ये सभी अपनी किसी न किसी खासियत के चलते लोगों के बीच प्रसिद्ध है। बात करें अगर दोपहिया निर्माता होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) की तो इसके पास हर कीमत के वाहन मौजूद हैं। महंगे से लेकर सस्ती कीमत (Cheapest Motorcycle) तक की कई टू व्हीलर्स उपलब्ध हैं। आज हम आपको होंडा (Honda Cheapest Bike) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी कीमत इतनी कम है कि आम लोगों के लिए पहली पसंद तो बन ही सकती है। आइए होंडा की सबसे सस्ती बाइक के बारे में जानते हैं...

ये है होंडा की सबसे सस्ती बाइक

होंडा की सबसे सस्ती बाइक का नाम सीडी 110 ड्रीम (HONDA CD 110 DREAM) है, जो तीन अलग-अलग मॉडल (CD 110 DREAM 3 Different Model Offer) में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,906 रुपये है। जबकि, टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 69,653 रुपये तक हो सकती है। अगर आप सस्ती और अच्छी बाइक की तलाश में हैं तो होंडा CD 110 DREAM बाइक खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

HONDA CD 110 Bike Specification

  • Engine Capacity- होंडा सीडी में 109 cc का इंजन है, जो माइलेज के मामले में बेहतरीन है।
  • Fuel Tank Capacity- होंडा CD 110 में 8.0 लीटर तक का फ्यूल टैंक है जिसे फुल करवाने पर 550 किलोमीटर तक दूरी तय की जा सकती है।
  • Mileage- कंपनी का दावा है कि होंडा सीडी 110 बाइक प्रति लीटर पेट्रोल पर 74 किलोमीटर तक चल सकती है।
  • Gears- होंडा सीडी 110 में 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलता है।
  • Kerb Weight- होंडा सीडी 110 बाइक का वजन केवल 112 किलोग्राम है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी वाहन के मात्र रिव्यू से गाड़ी न खरीदनें। अगर आप HONDA CD 110 बाइक को खरीदने की सोच रहने हैं तो पहले इसकी टेस्ट ड्राइविंग लें और फिर चलाने के बाद ही डिसाइड करें कि ये बाइक आपके लिए अच्छी है या नहीं।

Tags

Next Story