आपके बजट में फिट बैठ सकती है ये सस्ती और अच्छी बाइक, देती हैं शानदार माइलेज ...

शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बाइक की मांग हमेशा ज्यादा ही रही है। ये न केवल बजट में होती है, बल्कि गली व सड़कों पर चलाने में भी आसान रहती है। ट्रेफिक एरिया के लिए तो बाइकों को सबसे बेस्ट माना जाता है। बाइक (bike) खरीदते वक्त उसके लुक और फीचर्स को देखने के अलावा ये भी ध्यान देना चाहिए कि बाइक कितना ज्यादा माइलेज देती है। साथ ही वो आपके बजट में है भी या नहीं। अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं या फिर ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो अच्छा माइलेज (Best Mileage Bike) देने के साथ सस्ते दाम (Cheapest Price Bike) में मिल जाए तो आइए आपको ऐसी बाइकों के बारे में बताते हैं...
बजाज सीटी100
बजाज कई तरह की बाइक लॉन्च करती रहती है, जिन्हें ग्राहकों से प्यार भी मिलता रहता है। अगर बात करें बजाज सीटी100 (Bajaj CT100) बाइक की तो ये माइलेज और कीमत दोनों ही मामलों में बेहतरीन है। 99cc इंजन की ये बाइक 80 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 65 हजार रुपये है। इसमें आरामदायक सीट दी गई है, जिससे दूर का सफर तय करने में मुश्किल नहीं हो सकेगी।
टीवीएस रेडॉन
भारतीय लोगों की पसंदीदा बाइकों में से एक टीवीएस रेडॉन (TVS Radeon) भी माइलेज के मामले में बेहतरीन है। इसमें 109cc का इंजन और 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके लुक की बात करें तो ये देखने में काफी शानदार है। इस बाइक की भी शुरुआती कीमत लगभग 65 हजार रुपये है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस
हीरो कंपनी की सबसे बेस्ट बाइकों में से एक स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक है। इसमें 97cc इंजन दिया गया है, जो 80km प्रति लीटर से अधिक का माइलेज दे सकती है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये एक्स शोरूम में 70 हजार रुपये के शुरुआती कीमत में बिकती है।
होंडा सीडी 110
होंडा सीडी 110 (Honda CD110) फीचर्स और लुक के मामले में अच्छी मानी जाती है। ये बाइक भी बेहतरीन माइलेज की सूची में शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम में शुरुआती कीमत 70 हजार रुपये है। 109cc के इंजन वाली ये बाइक करीब 75km प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS