ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती कार, Bike की कीमत पर ले जाएं घर

कार (Car) खरीदने का सपना हर किसी का होता है। सभी चाहते हैं कि उनके पास भी एक कार हो, ताकि अपने फैमिली के साथ या फिर दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव (Long Drive) पर जा सके, लेकिन कार महंगी (Expensive Car) होने के कारण लोग इसे नहीं खरीद सकते हैं और बाइक पर ही पूरी जिंदगी गुजार देते हैं। ऐसे लोगों के सपने को साकार करने के लिए हम आपके लिए भारत की 5 सबसे सस्ती कारों (Cheapest Cars) की सूची लेकर आए हैं। इन कारों को खरीदने के लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आसानी से अपने घर कार ला सकेंगे। आइए आपको बताते हैं भारत की सबसे सस्ती कारों की कीमत, फीचर्स और खासियत...
5th Position: सबसे सस्ती कारों की सूची में पांचवें स्थान पर Renault Kwid है। इस कार की कीमत 4.58 लाख से 5.71 लाख रुपये के बीच है। ये कार 5 सीटर गाड़ी है, जो 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की इंजन 999cc का है। इसमें 4 लोग काफी आसानी से बैठ सकते हैं।
4th Position: इस सूची में चौथे स्थान पर Maruti S-Presso है। इस कार की कीमत 4.25 लाख से 5.99 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 998 cc का इंजन लगा हुआ है और इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 27 लीटर की है। इसके साथ ही इस कार में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक भी लगा हुआ है।
3rd Position: इस सूची में तीसरे स्थान पर Maruti Alto K10 STD है। इस कार की कीमत 3.99 लाख से 4.36 लाख रुपये है। इस कार में आपको 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। इसमें 998 सीसी का इंजन लगा है। यह एक 5 सीटर पेट्रोल कार है। इस कार की ड्राइविंग रेंज करीब 658 किलोमीटर है।
2nd Position: सबसे सस्ती कारों की सूची में चौथे स्थान पर Datsun Redi-GO है। इस कार की कीमत 3.98 लाख से 5.96 लाख रुपये के बीच है। इस कार की शोरूम प्राइस 4 लाख रुपये से कम है। निसान ब्रांड की इस कार को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। इसे खासकर यंग जेनरेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। ये एक पेट्रोल कार है, जो 999cc के इंजन के साथ मिलती है। इस कार का एवरेज माइलेज 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर है।
1st Position: सबसे सस्ती कारों की सूची में पांचवें स्थान पर Hyundai Eon आती है। इस कार की कीमत 2.96 लाख से 4.71 लाख रुपये के बीच है। इस कार में आपको 21.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी, जबकि कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 32 लीटर की है। सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो, इस कार में 5 लोग कंफर्टेबली बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें...दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार की बुकिंग शुरू, पढ़ें कीमत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS