आज ही पूरा होगा कार खरीदने का सपना, यहां मात्र 65 हजार की कीमत में मिल रही ये 4 शानदार Car's

आज ही पूरा होगा कार खरीदने का सपना, यहां मात्र 65 हजार की कीमत में मिल रही ये 4 शानदार Cars
X
आज हम आपको कुछ ऐसें कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें आप बाइक से भी कम कीमत में खरीद सकते है। इस रिपोर्ट में हम आपको 65 हजार की रेंज वाली 4 कारों के बारे में बताएंगे।

Second Hand Cars: आपका बजट बाइक (bike) खरीदने के बराबर है, लेकिन सपना देख रहे खुद की कार (own car) में घूमने का। अगर हम कहें कि आपका ये सपना पूरा हो सकता है तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां! अब आप बाइक की कीमत जितने पैसों में भी कार खरीद सकते हैं। गाड़ी भी कोई छोटी-मोटी कंपनी की नहीं, बल्कि मारुति की मिलेगी। आज हम आपके लिए इस रिपोर्ट में मारुति की कुछ सेकंड हैंड कारों (second hand cars) की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनको खरीदने के लिए आपको मात्र 65 हजार रुपये खरीदने होंगे।

मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) पर आपको कम से कम कीमत पर सेकंड हैंड (second hand) या यूं कहें पूरानी गाड़ियां (old vehicles) मिल जाएंगी। हम भी आज इस वेबसाइट से आपके लिए 65 हजार की रेंज वाली कुछ कारों को लेकर आएं हैं। अगर आप इन कारों में से किसी को भी खरीदना चाहते हैं तो www.marutisuzukitruevalue.com पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।

Maruti Alto LXI: यह मारुति की साल 2009 मॉडल की ऑल्टो कार है। पेट्रोल इंजन की यह कार अब तक 192302 किलोमीटर चल गई है। फरीदाबाद नंबर की यह गाड़ी आपको वहीं जाकर खरीदनी होगी। ऑल्टो LXI कार आपको मात्र 65 हजार में मिल जाएगी।

Maruti Alto LXI: दूसरी कार भी हम आपके लिए ऑल्टो LXI ही लेकर आए हैं, लेकिन यह 2008 मॉडल है। पेट्रोल इंजन की यह कार 100146 किलोमीटर चल चुकी है। थर्ड ओनर की यह कार बिक्री के लिए मल्लापुरम में खड़ी है। कार आपके नाम 65 हजार में हो जाएगी।

Maruti Zen Estilo LXI: फिफ्थ ओनर वाली जेन एस्टिलो कार पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। 2008 मॉडल की यह कार अभी तक 95283 किलोमीटर चल चुकी है। आगरा नंबर की इस कार की कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है।

Maruti Zen Estilo LXI: अगली कार मारुति की जेन एस्टिलो है। पेट्रोल इंजन की 2008 मॉडल कार अब तक 106644 किलोमीटर चल चुकी है। खास बात यह है कि कार फर्स्ट ओनर है। कार को खरीदने के लिए आपको 65 हजार रुपये खर्च करने होंगे। कार बिक्री के लिए आगर में खड़ी है।

Tags

Next Story