Today Petrol-Diesel Price : घर से निकलने से पहले यहां चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम

Today Petrol-Diesel Price : घर से निकलने से पहले यहां चेक करें पेट्रोल-डीजल के दाम
X
नए साल से अब तक 10 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 2.61 रुपये महंगा हो चुका है। इससे करीब सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं।

इंटरनेशनल मार्किट (International Market) में कच्चे तेल के दामों में आग अभी भी लगी हुई है। पेट्रोल और डीजल अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने हुए हैं। वहीं सरकार ने कल से एक नए सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस लागू कर दिया है। यह सेस पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये जबकि डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लागू किया गया है। इन सबके बावजूद देश में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार सातवें दिन तेल के दाम में इजाफा नहीं किया है।

दिल्ली में पिछले एक महीने में 2.59 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

नए साल से अब तक 10 किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। दिल्ली में 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल 2.59 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह डीजल 2.61 रुपये महंगा हो चुका है। इससे करीब सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं। दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल के दाम अपने हाई लेवल पर पहुंच गए हैं।

कहां किस रेट में मिल रहा तेल

दिल्ली में आज 3 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल कल के भाव 86.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल कल के भाव 76.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 92.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 83.30 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 87.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 80.08 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 88.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.71 रुपये प्रति लीटर हैं। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के दाम 89.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.10 रुपये प्रति लीटर हैं।

Tags

Next Story