Chhattisgarh Mitan Yojana 2023: घर बैठे एक कॉल करें और बनवाएं अपना पैन कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया

- इस योजना से आप घर बैठे ही पैन कार्ड बनवा सकेंगे, इसके लिए अब बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। हरिभूमि डॉट कॉम इसकी सभी जानकारी दे रहा है।
Chhattisgarh Mitan Yojana 2023: आमतौर पर सरकारी कागजात बनवाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। कई बार दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी काम पूरा हो, तो यह किस्मत की बात है। इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे लोगों को अब घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की है। इस योजना से आप घर बैठे ही जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन अब राज्य के 14 नगर निगमों में भी पैन कार्ड घर बैठे बनवाया जा सकेगा। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।
घर बैठे बनेगा पैन कार्ड
छत्तीसगढ़ सरकार ने घर बैठे पैन कार्ड की सुविधा शुरू की है। इसलिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे बस फोन करें और पैन कार्ड प्राप्त करें। इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होगा, फिर मितान आपके घर आकर आपका पैन कार्ड बनवा देगा और आपका पैन कार्ड घर छोड़ने भी आएगा।
मितान योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ में मितान ऐसी दोस्ती को कहते हैं, जिसमें दो लड़के या लड़कियों की दोस्ती एक पारिवारिक कार्यक्रम के जरिए तय की जाती है। मितान एक दूसरे की मदद करते हैं, चाहे कोई भी समस्या हो। इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के टोल फ्री नंबर-14545 पर कॉल कर प्रमाण पत्र बनाया जा सकता है। इसकी पूरी प्रक्रिया यह है कि जब आवेदक को पेन कार्ड बनवाना होता है, तो उसकी सहायता के लिए मितान घर पहुंचता है और आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के बाद तैयार प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंच जाता है। इसके लिए नकद या ऑनलाइन आवेदन शुल्क के रूप में केवल 50 रुपये जमा किए जाते हैं।
ये सभी सर्टिफिकेट घर बैठे बनवाएं
आपको बता दें कि इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, गैर-डिजिटाइज्ड दस्तावेज की कॉपी, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान और प्रतिष्ठान दिया जाएगा। पंजीकरण, 5 वर्ष के बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार नागरिक सेवाएं घर बैठे उपलब्ध हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS