Minor PAN Card: बच्चों का भी बना रहा पैन कार्ड, ऐसे करें अप्लाई

Minors PAN Card: आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की तरह ही पेन कार्ड भी देश के नागरिकों के लिए जरूरी दस्तावेज (essential document) है। अधिकतर सरकारी डॉक्यूमेंट (government documents) बनाने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। आज के समय में नौकरी, कॉपोरेट, संगठनों, सरकारों कामों सहित टैक्स का भुगतान (tax pay) करने वाले सभी लोगों के लिए पैन कार्ड आवश्यक है। वित्तीय लेन-देन के अलावा, पैन कार्ड (PAN card) किसी भी नागरिक के पहचान का भी दस्तावेज है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि क्या नाबालिग (minor) यानी 18 वर्ष से कम आयु (Below 18 Years ) के बच्चे का भी पैन कार्ड बनाया जा सकता है। इसका जवाब हां है। नियमों के अनुसार, भारत में ITR फाइलिंग पर कोई कैप नहीं है। एक नाबालिग भी आईटीआर जमा कर सकता है यदि उसकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक है। आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड होना जरूरी है। वहीं कारण है कि आयकर विभाग ने पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु की आवश्यकता निर्धारित नहीं की है।
नाबालिग के पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for PAN card for minor)
उक्त नाबालिग बच्चे के अभिभावक उसकी ओर से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उस स्थिति में अभिभावक बच्चे की ओर से आईटीआर जमा करने के लिए जवाबदेह हो जाता है। हालाँकि, नाबालिग के नाम पर जारी किए गए पैन कार्ड में उनके हस्ताक्षर और फोटो नहीं होते हैं, इसलिए इसे पहचान के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। बच्चे के 18 वर्ष के होने पर पैन कार्ड अपडेट के लिए आवेदन जमा करना होगा।
नाबालिग पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया (minor pan card application process)
स्टेप 1: NSDL वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: फॉर्म 49A भरने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 3: माता-पिता की तस्वीरों सहित किसी भी अन्य आवश्यक कागजी कार्रवाई के साथ नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करें। माता-पिता के हस्ताक्षर अपलोड करें।
स्टेप 4: 107 रुपये पेमेंट करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। सत्यापन की प्रक्रिया के बाद, पैन कार्ड आपको 15 दिनों के भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS