TikTok को टक्कर देने के लिए भारत में बना ये ऐप, कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने प्ले स्टोर से किया डाउनलोड

TikTok को टक्कर देने के लिए भारत में बना ये ऐप, कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने प्ले स्टोर से किया डाउनलोड
X
टिकटॉक को टक्कर दे सकता है ये भारतीय चिंगारी ऐप। भारत में चिंगारी की तरह ही यूजर्स द्वारा किया जा रहा डाउनलोड। कंपनी का दावा अब तक 5 लाख मोबाइल यूजर्स ऐप कर चुके हैं इंस्टॉल।

लद्दाख सीमा पर तनाव के बीच भारत में (Boycott Chinese Product) बॉयकोट चीनी प्रॉडक्ट की मुहिम सी छिड गई है। इसबीच ही देश के बहुत से लोगों ने चाइनीज कंपनी के (TikTok App) टिकटॉक ऐप को भी डिलीट कर दिया है। वहीं उसकी जगह लेने के लिए भारतीय कंपनी ने (Chingari App) चिंगारी ऐप को लांच किया है। गूगल प्ले पर ऐप आने के कुछ घंटों में ही इसे लाखों यूजर्स अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस भारतीय ऐप की रेटिंग भी खूब अच्छी दी जा रही है। वहीं ऐप को लेकर लोग काफी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल, भारत और चीन के तनाव के बीच जहां लोग चीनी सामान से लेकर उसके ऐप का विरोध कर रहे हैं। इसबीच ही (TikTok) टिकटॉक जैसे ही शॉर्ट वीडियो वाला एक भारतीय ऐप देश में लॉन्च हो गया है। यह ऐप 72 घंटे पहले ही गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हुआ है। जिसके बाद पिछले कुछ ही घंटों में 5 लाख से भी ज्यादा मोबाइल यूजर्स अपने फोन में ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। टिकटॉक की जगह लेने वाले इस भारतीय ऐप का नाम चिंगारी ऐप रखा गया है। यह ऐप धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रहा है। वहीं इसके डेवलपर विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने मीडिया को दिए एक बयान में दावा किया कि पिछले 72 घंटों में हमारे ऐप के करीब 5 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं। चिंगारी का परिवार धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

ऐसे काम करता है यह भारतीय Chingari App

हाल ही में लांन्च हुआ भारतीय चिंगारी ऐप टिकटॉक की तरह ही काम करता है। इस ऐप में विडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है।

प्ले स्टोर पर टॉप लिस्ट में पहुंचा चिंगारी ऐप

इतना ही नहीं इस ऐप ने गूगल पर आते ही सबसे ऊपर अपना स्थान बना लिया है। इसकी वजह चिंगारी ऐप की मार्केट में आते ही डिमांड तेजी से बढना है। वहीं बताया जा रहा है कि यह ऐप मित्रों ऐप से बिल्कुल अलग है।

Tags

Next Story