टिकटॉक बैन होने के बाद इस भारतीय ऐप के बढ़े यूजर्स, 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

टिकटॉक बैन होने के बाद इस भारतीय ऐप के बढ़े यूजर्स, 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड
X
भारतीय चिंगारी ऐप के 5 गुणा तेजी से बढे यूजर्स। टिकटॉक बैन होने के बाद हुआ असर।

kभारत में चीनी ऐप टिकटॉक के बैन होने के बाद लोगों ने दूसरा ऑपशन ढूंढ लिया है। यह ऑप्शन भारत में बना चिंगारी ऐप है। यही वजह है कि टिकटॉक के बैन होते ही चिंगारी ऐप पर तेजी से ट्रैफिक बढा है। यानि इसे डाउनलोड करने से लेकर इस्तेमाल करने वाले मोबाइल यूजर्स की संख्या में बडा इजाफा हुआ है। चिंगारी ऐप (Chingari App) को गूगल प्ले स्टोर से अब तक 1.50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप प्ले स्टोर (play store) के टॉप फ्री ऐप्स में भी अपनी जगह बना चुका है। इसके साथ ही चिंगारी ऐप की रेटिंग भी 4 स्टार प्लस मिल रही है।

वीडियो अपलोड से कर सकते हैं डाउनलोड

भारतीय चिंगारी ऐप पर विडियो को अपलोड और डाउनलोड दोनों किया जा सकता है। इसके साथ ही ऐप पर फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नये लोगों से बातचीत और फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस भी शेयर कर सकते हैं। इस ऐप पर विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी भी हो सकती है। साथ ही इस ऐप पर आप कई भारतीय भाषाओं का ऑप्शन भी देता है। यह ऐप देश में चीनी तनाव के बीच तेजी से पॉपुलर हुआ। चीनी आइट्मस और ऐप के बीच लाखों लोग टिकटॉक को छोड चिंगारी ऐप को डाउनलोड करने लगे। वहीं टिकटॉक बैन होते ही चिंगारी ऐप पर यूज़र्स की बाढ सी आ गई है। अब भारतीय यूज़र्स टिकटॉक की जगह भारतीय ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं।

25 लाख से पहुंचा 1.50 करोड

भारतीय चिंगारी ऐप के चाइनीज़ ऐप बैन होने से पहले करीब 25 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया था। जैसे ही चाइनीज ऐप पर बैन लगा। ऐसे में चिंगारी ऐप के यूजर्स की संख्या पांच गुणा बढकर 1.50 करोड पहुंच गई। दावा किया है कि उड़ीसा और कर्नाटक के डेवलपर्स भी इस ऐप से जुड़े हुए हैं। Chingari ऐप गूगल प्ले पर 2018 में जारी किया गया था।

Tags

Next Story