टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किया Chingari ऐप, जुटाई लाखों रुपये की फंडिग

टिकटॉक बैन होने के बाद यूजर्स ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किया Chingari ऐप, जुटाई लाखों रुपये की फंडिग
X
आत्म निर्भर भारत इन्वेशन प्रतियोगिता में चिंगारी ऐप ने मारी बाजी। 13 लाख रुपये की मिली फंडिग।

देश में टिकटॉक पर बैन (TikTok Ban) लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर आया शॉर्ट म्यूजिक वीडियो ऐप चिंगारी स्मार्टफोन यूजर्स के बीच पूरी तरह स फेमस हो गया है। इसे अब तक 25 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इतना ही नहीं अब इस ऐप को 13 लाख रुपये की फंडिग हो गई है। ऐप कंपनी का है कि वह इन रुपयों का इस्तेमाल ऐप को और भी बेहतरीन विकसीत करने में खर्च करेगा।

दरअसल, भारतीय चिंगारी ऐप (Chingari App) ने यह फंडिग AngelList India, Utsav Somani's iSeed, Village Global जैसी अलग-अलग जगहों से चिंगारी ने ये फंडिग (Funding) जुटाई है। इतना ही नहीं ऐप पुरी तरह से पॉपुलर हो गया है। वहीं चिंगारी का दावा है कि वो इस फंडिग का इस्तेमाल अपने ऐप को विकसित करने के लिए करेंगे और ऐप को ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए किया जाएगा। जिससे ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा अनुभव हो। वहीं चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित घोष ने कहा कि हम AngelList India, Utsav Somani's iSeed, Village Global जैसे इन्वसटर्स (Investor's) पाकर खुश हैं।

वहीं चिंगारी ने हाल ही में भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत के (App Innovation Challenge) ऐप इनोवेशन चैलेंज की सोशल कैटेगरी में जीत हासिल की है। इसी के बाद उन्हें ये (Funding) फंडिंग मिली है। वहीं यह ऐप चिंगारी , Mitron, Share Chat और Ropso जैसे भारतीय ऐप्स के साथ कॉम्पीटिशन में है। चिंगारी भारत में (TikTok Ban) टिकटॉक पर बैन लगने के बाद फायदा पाने वाले बड़े ऐप्स में से एक है। चिंगारी के अभी लाख यूजर्स हैं और 3 लाख लोग इसे रोज़ इस्तेमाल करते हैं।

Tags

Next Story