Christmas Day 2021: बच्चों के लिए ये गिफ्ट आइडियाज हैं बेहतरीन, कुछ इस तरह से कर सकते हैं सरप्राइज...

क्रिसमस (Christmas Day) का दिन बच्चों के लिए उपहारों से भरा होता है। इस दिन उन्हें एक सिर पर लाल टॉपी और लाल सूट पहने दाढ़ी वाले सांता क्लॉज़ (Santa Claus) का इंतजार रहता है। जो उनके लिए उनका पसंदीदा तोहफा लेकर आ जाए। पैरेंट्स को भी पता होता है कि क्रिसमस पर उनके बच्चों को तोहफे (Christmas Gift) का काफी इंतजार होगा। इसलिए वो अपने बच्चों को इस तरह से सरप्राइज (surprise gift) कर गिफ्ट देना चाहते हैं जैसे सांता क्लॉज़ ने खुद उनके मन की बात जान ली हो। वहीं, अगर आप भी अपने बच्चों को इस क्रिसमस कोई तोहफा देना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या दें तो आइए आपको गिफ्ट आईडिया देने के साथ बच्चों को सरप्राइज करने का तरीक बताते हैं...
किंडल बुक (Kindle Book)
रीडिंग का शौक रखने वाले बच्चे को किंडल बुक गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये एक रीडिंग गैजेट है, जो कई ऑनलाइन प्लेटफॅार्म पर मौजूद है। इसमें लगा PPI ग्लेयर-फ्री डिसप्ले कागज की किताब पढ़ने जैसी फील देता है। आंखों की सुरक्षा के लिए इसमें नेचुरल लाइट का भी ऑप्शन है, जिसकी ब्राइटनेस को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। ये बच्चों के लिए एक यूजफुल गैजेट माना जाता है।
ड्राइंग आइटम्स (Drawing Items)
अगर आपके बच्चे को आर्ट करने का शौक है तो उसके लिए आप ड्राइंग आइटम्स खरीद सकते हैं जो गिफ्ट करने के लिए काफी अच्छा रहेगा। ड्राइंग आइटम्स से बच्चे अपनी क्रिएटिविटी शो कर सकते हैं। ड्राइंग आइटम्स में क्रेयॉन, वॉटर कलर, स्केच पेंस आदि चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें ऑनलाइन आर्ट क्लास के सिए एनुअल सब्सक्रिप्शन भी गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं।
कोडिंग रोबोट (Coding Robot)
अगर आपका बच्चा स्मार्टफोन और गैजेट्स को समझ पाता है तो आप उसे कोडिंग रोबोट तोहफे में दे सकते हैं। ऐसी कई कंपनिया हैं जो 6 से 8 साल की उम्र के बच्चों को कोडिंग क्लासेज दे रही हैं। जिससे सीखने के बाद बच्चे आसानी से मोबाइल एप्लीकेशंस यानी एप्स बना सकते हैं। ये गिफ्ट आपके बच्चे को पसंद आ सकता है क्योंकि इसके जरिए वो कुछ नया सीख पाएंगे। कोडिंग रोबोट के जरिए बच्चे आसानी से कोड डिजाइनिंग सीख जाएंगे।
ऐसे कर सकती हैं सरप्राइज
क्रिसमस पर बच्चों को गिफ्ट देना है तो क्यों न सरप्राइजिंग तरीके से दिया जाए, इससे बच्चे भी खुश होंगे और उन्हें देख आपके भी चेहरे पर खुशी आ सकेगी। सरप्राइज करने के कई तरीके हैं, इनमें से आपको कुछ निम्न नीचे बता रहे हैं।
- सांता की पोशाक पहनकर बच्चों को गिफ्ट दें। इससे बच्चे काफी खुश होंगे और वो समझेंगे की रियल में सांता क्लॉज़ होते हैं।
- बच्चों के कमरे में कहीं भी गिफ्ट चुपाकर रख दें। हालांकि, वो ऐसी जगह हो जहां आपके बच्चे उधर जाते हों। इसके लिए स्टडी टेबल के आस-पास या फिर उनकी किताबों के बीच गिफ्ट रख दें।
- आप चाहें किसी बड़े से बॉक्स में भी गिफ्ट को रख सकते हैं, जिसे देख बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान नजर आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS