लॉकडाउन के बाद फिर से पटरी पर आ रहा कारोबार, CII ने रिपोर्ट में किया दावा

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद कारोबार और इकोनॉमी में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। जुलाई से सितंबर के बीच उद्यमियों का कारोबारा के प्रति विश्वास और भरोसा बढा है। इसमें पहली तिमाही के मुकाबले 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि दूसरी तिमाही में (BCI) बीसीआइ 50.3 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया। (CII) सीआइआइ ने इस तेजी का दावा अगस्त और सितंबर माह के दौरान कराये गये एक सर्वे की रिपोर्ट के बाद किया है।
दरअसल, सीआइआइ के सर्वे के अनुसार, लॉकडाउन बढने के साथ ही 50 प्रतिशत उद्यमियों को अपनी बिक्री और नये ऑर्डर में बढ़ोतरी की उम्मीद है। हालांकि 50 प्रतिशत उद्यमी अपने मुनाफे में गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं सर्वे की मानें तो 46 प्रतिशत उद्यमी यह भी मानते हैं कि चालू वित्त वर्ष के आने वाले महीनों में महंगाई दर में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही 28 प्रतिशत का मानना है कि महंगाई दर कुछ समय बाद एक बार फिर से समान स्तर पर आ जाएगी।
ज्यादातर कारोबारी अब आरबीआइ की मौद्रिक नीति में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं कर रहे हैं। सर्वे में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर कारोबारियों का मानना है कि RBI अब दरों में कटौती नहीं करेगा। हालांकि 20 फीसद उद्यमी को चालू वित्त वर्ष में आरबीआइ की दरों में 25 आधार अंक की और कटौती की उम्मीद है। सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि कोरोना की वजह से अपने मूल राज्य को वापस चले गए श्रमिक अब तेजी से वापस लौट रहे हैं। 42 फीसद उद्यमियों ने बताया कि उनके 75 प्रतिशत श्रमिक अपने काम पर लौट आए हैं। 22 फीसद उद्यमी बाकी के श्रमिकों के आने वाले महीनों में वापस लौटने की संभावना जाहिर कर रहे हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS