दिल्ली में अब 30 प्रतिशत क्षमता के साथ ही Cinema Halls में मिलेगी एंट्री, जानिए कैसा होगा सीटिंग प्लान

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus in Delhi) ने कहर बरपाया हुआ है। इस घातक बीमारी की वजह से आम लोगों में दहशत है ही साथ ही सरकार की भी नींद उड़ी हुई है। यही वजह है कि सरकार इस बीमारी पर नियंत्रण लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। वहीं कोरोना की मार से दिल्ली को बचाने के लिए दिल्ली सरकार ने वीकेंड पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) में दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि शादियों को कर्फ्यू पास (Curfew Pass in wedding) मिलेंगे और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को भी कर्फ्यू पास दिए जाएंगे। मॉल (Mall), जिम, स्पा (Gym & Spa), ऑडिटोरियम (Auditorium) बंद किए जा रहे हैं। वीकली मार्केट (Weekly Market) एक जोन में एक ही लगेगा। वहीं रेस्टोरेंट (Restaurants) में खाने की अनुमति नहीं होगी सिर्फ होम डिलीवरी ही हो सकेगी।
इसके अलावा दिल्ली में सिनेमा हॉल को सिर्फ 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जा रही है। साथ में उन्हें कोरोना गाइडलाइन्स (Corona Guidelines) का भी पालन करना होगा। ऐसे में सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बस 30 प्रतिशत सीट्स पर ही लोग बैठ कर फिल्म का आनंद ले सकेंगे। कोरोना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली सरकार ने यह भी तय किया है कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना की दवाओं की उपलब्धता कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे और जो लोग कोरोना की दवाओं का कालाबाजारी करते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS