Citroen दे रहा अपने ग्राहकों को तोहफा, कर रहा ऑफर्स की बारिश

Citroen Monsoon Care Carnival announced: Citroen India अपने यूजर्स के लिए मानसून का तोहफा लेकर आया है। कंपनी ने मानसून सर्विस कैंप की घोषणा की है। Citroen मानसून केयर कार्निवल 1 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। बताई गई अवधि के दौरान, देश में Citroen कार मालिक कार चेकअप, व्यापारिक उत्पादों पर छूट और चुनिंदा एक्सेसरीज जैसे ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
ट्विटर पर पोस्ट कर के कंपनी ने इस कैंप के बारे में जानकारी दी है। Citroen India ने लिखा कि "सिट्रोएन के मानसून केयर कार्निवल के साथ बारिश में सुंदर ड्राइव के लिए तैयार हो जाइए। रोमांचक छूट, ऑफर और अन्य विशेष लाभों का लाभ उठाने के लिए इस मानसून में अपनी सिट्रोएन की सेवा लें।"
इस मानसून कार्निवाल ऑफर के तहत ग्राहक 40-पॉइंट वाहन चेक-अप का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें एक्सेसरीज, स्पेयर पार्ट्स और चुनिंदा माल पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। भारत में Citroen के पोर्टफोलियो में तीन कारें शामिल हैं जिनमें Citroen C3, Citroen C5 Aircross और eC3 शामिल हैं। Citroen C3 ब्रांड की एंट्री-लेवल हैचबैक है, जबकि Citroen C5 Aircross एक डीजल SUV है। वहीं Citroen eC3, C3 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
Citroen C3 हैचबैक 1 जुलाई से देश में 17,500 रुपये तक महंगी हो गई है। Citroen C3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स, लाइव, फील और शाइन में पेश किया गया है। आपको बता दे कि कीमतों में बढ़ोतरी का असर सभी मॉडलों पर पड़ेगा।
हैचबैक को 2022 में 5.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद कंपनी ने लाइव और फील मॉडल पेश किए, शाइन वेरिएंट इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ। Citroen ने इससे पहले भी हैचबैक की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस साल मार्च में कीमत में बढ़ोतरी के बाद, C3 की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। अब यह कार17,500 रुपये तक महंगी हो गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS