जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है ये शानदार SUV कार, TATA Punch और Maruti Ignis से होगा मुकाबला

भारतीय ऑटो बाजार में फ्रांस कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) अपनी दूसरी कार को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। काफी समय से भारत में सी3 (Citroen C3) का इंतजार हो रहा है। पिछले साल 2021 के सितंबर में इस कार को लॉन्च किया गया था। वहीं, सिट्रॉएन सी3 एसयूवी (Citroen C3 SUV) को कुछ समय से टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़को पर देखा जा रहा है। इस कार को बिना स्टिकर के देखा गया है, जोकि पूर्ण तौर पर तैयार दिख रही है। संभावना है कि भारतीय बाजार में इस कार के आने से टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति इग्सिस (Maruti Ignis) समेत कई कारों से मुकाबला होगा।
हैचबैक जैसी आकार की एसयूवी कार
टेस्ट के दौरान देखी सिट्रॉएन C3 आकार में हैचबैक जैसी एसयूवी लग रही है। इसके चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है, जो बाहरी भाग से करीब क्रॉस हैच की तरह लग रही है। इसके पिछले हिस्से में ब्लैक प्लाटिक से फिनिश रैपअराउंड टेललाइट्स और चंकी बंपर नजर आया है।
हो सकते हैं ये फीचर्स
कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर Citroen C3 को तैयार किया जा रहा है। इसका व्हीलबेस 2,540mm है। कहा जा रहा है कि पिछली सीट्स पर बैठने वाले लोगों के लिए इसमें काफी अच्छा स्पेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। अगर बात करें इस कार के केबिन की तो इसमें 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है। इसमें 315 लीटर का बूटस्पेस और 1 लीटर का ग्लवबॉक्स है।
ये हैं संभावित खासियत
उम्मीद है कि Citroen C3 कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल समेत 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होने की संभावना है। इस कार का प्रोडक्शन डोमेस्टिक लेवल पर हो रहा है, लेकिन फिर भी इसे अधिक कीमत में पेश किया जाएगा। टाटा पंच और इग्निस जैसी कारों से नई सी3 कार का मुकाबला हो सकता है, कीमत के मामले में भी इन कारों से ज्यादा मंहगी C3 हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS