भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें खासियत और कीमत

भारतीय बाजार में Citroen C3 SUV जल्द हो सकती है लॉन्च, जानें खासियत और कीमत
X
Citroen C3 SUV: फ्रांस कार निर्माता Citroen जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई कार को लॉन्च कर सकती है। इसकी टेस्टिंग को भारत के सड़क पर देखा गया है।

कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन अपनी एक ओर कार को पेश करने की तैयारी में है। पिछले वर्ष सितंबर में कंपनी ने अपनी सिट्रोएन सी3 एसयूवी (Citroen C3 SUV) को लॉन्च किया था, जिसे अब भारतीय सड़कों पर देखा गया है। पिछले कुछ समय से सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) को टेस्टिंग के दौरान बिना स्टिकर के देखा गया है। आइए आपको इस कार की कुछ खासियत और कीमत बताते हैं...

हैचबैक की आकार में एसयूवी

ये एसयूवी कार आकार में Citroen C3 की तरह है। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इसका बाहरी हिस्सा क्रॉस हैच की तरह ही लग रहा है। इसके चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। इसके अगले हिस्से में दमदार बोनट और एलईडी हेडलैंप्स भी दिया गया है। इसके अलावा ग्रिल को घेरते हुए डबल-स्लैट दिया गया है। वहीं, इसके पिछले हिस्से में ब्लैक प्लास्टिक फिनिशिंग के साथ चंकी बंपर और रैपअराउंड टेललाइट्स दिआ गया है। संभावना है कि इसकी टक्कर मारुति सुजुकी इग्निस और टाटा पंच जैसी दूसरी कारों से होगी।

सिट्रॉएन C3 के फीचर्स

कॉमन मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई Citroen C3 में ग्राउंड क्लियरेंस 180 mm है। इसमें 1-लीटर का ग्लवबॉक्स और 2,540 mm का व्हीलबेस है। बात करें अगर कारे के केबिन की तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जोकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 315 लीटर का बूटस्पेस है।

इसके अलावा अगर इंजन को देखा जाए तो Citroen C3 में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 130 bhp पावर जनरेट करता है। इस कार का इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है। इस कार की कीमत टाटा पंच और इग्निस जैसी कारों से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला इन दोनों कारों से होना है।

Tags

Next Story