LPG Price: महीने के पहले दिन सस्ता हुआ LPG Cylinder, जानें अपने शहर के नये रेट

LPG Price: महीने के पहले दिन सस्ता हुआ LPG Cylinder, जानें अपने शहर के नये रेट
X
त्योहारी महीने के पहले दिन आज एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट ही कम हुए है। घरेलू सिलेंडर के भाव में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला।

LPG Price Today: लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG cylinders Price) में आज गिरावट आई है। हालांकि, यह कटौती केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinders) के रेट में ही हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर (domestic gas cylinders) के भाव में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial cylinder) अधिकतम 36 रुपये तक सस्ता हुआ है। आइए आपको बताते हैं आज जारी नए लेटेस्ट रेट...

आज IOCL की ओर से जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 25.5 रुपये तक सस्ता हुआ है। जबकि कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये सस्ते रेट में आज से कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा। दिल्लीवासियों को अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर 1859.5 रुपये और 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1053 रुपये की कीमत पर मिलेगा। हमारे घरों में जो एलपीजी सिलेंडर आता है, उसकी कीमत स्थिर बनी हुई है। आपको घरेलू गैस सिलेंडर पहले के रेट में ही मिलेगा। इन सब के बीच नेचुरल गैस की कीमतों में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी आई है। जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए जाते हैं।

देश के प्रमुख शहरों में LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम (19 KG)

कोलकाता: 1959 रुपये

दिल्ली: 1859.5 रुपये

मुंबई: 1811.5 रुपये

चेन्नई: 2009.50 रुपये

Tags

Next Story