Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी, इस मॉडिफाइड वर्जन से हैंक हो सकता है अकाउंट

वॉट्सऐप के लाखों यूजर्स के लिए इसका संचालन करने वाली कंपनी वेबसाइट ने चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी यूजर्स को (whatsapp fake version) वॉट्सऐप के फेक वर्जन के बारे के विषय में अलर्ट करने के लिए दी गई है। इसकी वजह वेबसाइट WABetaInfo ने वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन को लेकर चेतावनी देना है। जिसको लेकर ट्वीट में लिखा गया है कि बेहतर प्रिवेसी और सिक्यॉरिटी के लिए वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन को बेहतर विकल्प नहीं है।
दरअसल, मॉडिफाइड वॉट्सऐप के जरिए हैकर्स आसानी से यूजर्स को अपना शिकार बना सकते हैं। इसे वे फर्जी वॉट्सऐप डिवेलपर्स मैन-इन-द-मिडिल (MITM) अटैक से हैकर्स के डेटा की चोरी कर सकते हैं। इसी अटैक की मदद से हैकर सॉफ्टवेयर को एडिट करके चैटिंग को ऐक्सेस भी ले सकते हैं और मेसेज को पढ़ने के साथ ही उन्हें एडिट भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इससे अकाउंट हैक होने का भी खतरा बढ जाता है। इसी को देखते हुए वॉट्सऐप के मॉडिफाइड वर्जन को कंपनी ने वेरिफाइ नहीं किया है। साथ ही अगर कोई यूजर इनका इस्तेमाल करता है, तो उसके वॉट्सऐप अकाउंट को बैन किया जा सकता है। यूजर्स कुछ अधिक फीचर्स की लालच में ऑरिजिनल की बजाय फेक वर्जन को इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यह सिक्यॉरिटी और प्रिवेसी के लिए सही नहीं है।
बीटा वर्जन में सबसे पहले मिलेंगे न्यू फीचर्स
वॉट्सऐप के ऑफिशल बीटा वर्जन पर सबसे पहले अपडेट आते हैं। कंपनी द्वारा कोई भी नया फीचर आते ही सबसे पहले इस पर अपडेट किया जाता है। वहीं आप ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अगर आप वॉट्सऐप के किसी फीचर को दूसरे यूजर्स के मुकाबले पहले यूज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको वॉट्सऐप के बीटा वर्जन को इस्तेमाल करना चाहिए। जो पूरी तरह से सुरक्षित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS