कृपया ध्यान दें! अगस्त महीने के खत्म होने से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना होगा नुकसान

अगस्त महीने को खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। महीने के खत्म होने के साथ ही कुछ बदलाव भी देखने को मिलते हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। सरकार की ओर से कई जरुरी कामों को करने की आखिरी तिथि महीने की अंतिम डेट को रखा जाता है। ऐसे में इस महीने भी आपसे जुड़े कई जरुरी कामों को करने की डेडलाइन हैं, जिन्हें आपको महीने के खत्म होने से पहले पूरा करना होगा। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 3 जरुरी कामों के बारे में बताने जा रहे हैं।
31 अगस्त से पहले करवा लें ई-केवाईसी (PM Kisan e-KYC)
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना (PM Samman Nidhi Yojana) के तहत ई-केवाईसी करने की आखिर तारीख 31 अगस्त रखी है। किसानों को इस समय अवधि से पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरा करना होगा। 1 सितंबर से ई-केवाईसी e-KYC नही हो पाएगी। किसानों को किसान योजना की 12वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करना बेहद जरुरी है। केवाईसी नहीं करने वाले किसानों के खातों में 2 हजार रुपये की राशि जमा नही होगी।
31 अगस्त आईटीआर (ITR) भरने की डेडलाइन (deadline for filing ITR)
इनकम टैक्स भरने की आखरी तिथि 31 जुलाई थी। यह डेडलाइन उन टैक्सपेयर्स के लिए थी, जिन्हें अपने खातों में ऑडिट कराने की जरुरत नहीं है। आईटीआर का वेरिफिकेशन करना बेहद जरुरी है। सरकार के नोटिस के मुताबिक, 31 जुलाई तक आईटीआर भरने वालों को वेरिफिकेशन के लिए 120 दिनों का समय मिलेगा। जल्दी वेरिफाइड करने पर आयकर विभाग की ओर से रिफंड देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरु होगी। ऐसे में आपको 21 अगस्त से पहले आईटीआर का वेरिफिकेशन कर लेना चाहिए।
पीएनबी केवाईसी (PNB KYC)
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को केवाईसी की पूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। 31 अगस्त के बाद खाताधारक केवाईसी नहीं करवा पाएंगे। बैंक की सूचना के मुताबिक, केवाईसी नहीं करवाने वाले खाताधारकों का खाता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपका पीएनबी बैंक में अकाउंट है तो 31 अगस्त से पहले केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS