अब पेटीएम ऐप से ले सकते हैं Covid 19 Insurance, मात्र 225 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का कवर

अब पेटीएम ऐप से ले सकते हैं Covid 19 Insurance, मात्र 225 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये तक का कवर
X
25 हजार से 2 लाख रुपये तक (Covid 19 Insurance) इंश्योरेंस देगी कंपनी। खुद साइट पर जाकर ले सकते हैं पॉलिसी क्लेम

दुनिया के साथ ही देश में तेजी से फैले कोरोना संक्रमण को लेकर अब इंश्योरेंस कंपनियां कोविड 19 प्लान लेकर आ गई है। जिसके तहत आप को इंश्योरेंस एक कवच का रूप दे सकेंगे। ऐसे में लोगों की सहूलियत और घर बैठे उन्हें कोविड 19 इंश्योरेंस देने के लिए पेटीएम ऐप भी सामने आ गया है। पेटीएम ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ( Reliance General Insurance Company )के साथ मिलकर कोविड 19 इंश्यारेंस पॉलिसी ( Covid 19 Insurance Policy ) की शुरूआत की है।

मात्र 225 रुपये में मिल रहा कोविड 19 इंश्योरेंस कवर

दरअसल, पेटीएम ऐप पर कोविड 19 को लेकर इंश्योरेंस कवर पॉलिसी मात्र 225 रुपये में दी जा रही है। इसमें (Insurance Policy) पॉलिसी कराने वाले को 2 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा। यह पॉलिसी कोविड की जांच और प्रभावित पाए जाने पर आपके 14-दिन के क्वारंटाइन को भी कवर करेगी। इसके साथ ही कोविड 19 इंश्योरेंस पॉलिसी में कोरोना पॉजिटिव को 100 प्रतिशत तक कवर दिया जाएगा। यह पॉलिसी 3 महीने से लेकर 60 साल के बीच के व्यक्तियों को कवर करेगी। जिसमें 25,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपए तक के बीमा राशि के कई ऑप्शन दिए गये हैं।

पेटीएम ऐप से ऐसे खरीद सकते हैं कोरोना इंश्योरेंस

अगर आप भी कोरोना वायरस के संक्रमण से आर्थिक रूप से भी सुरक्षित होना चाहते हैं तो इस इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं। इसके तहत पेटीएम ऐप खोलकर बैंकिंग एंड फाइनैंस आइकन पर जाकर क्लिक करना होगा।

- यहां पर कोरोना वायरस इंश्योरेंस पर क्लिक कर 25,000 से 2 लाख रुपये के बीच के किसी भी राशि को चुन सकते हैं।

- इसके बाद पॉलिसीहोल्डर की सभी जानकारियां जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आदि भर दें।

- पॉलिसीहोल्डर द्वारा जानकारी भरने के बाद, नियम और शर्तों से सहमति को चुनें और प्रीमियम राशि का भुगतान करें।

- पॉलिसी प्रमाणपत्र अगले दो कार्य दिवसों के अंदर बीमाकर्ता द्वारा पंजीकृत ईमेल आईडी पर मेल आ जाएगा।

15 दिन बाद किया जाएगा कवर

वहीं बता दें कि पॉलिसी सर्टिफिकेट आने के शुरुआती 15 दिनों के अंदर कोई पॉलिसीधारक कोरोना पीडि़त हो जाता है, तो उसके डाइग्नॉसिस या क्वारंटाइन को इसमें कवर नहीं किया जाएगा। इसके बाद कवर मिलने पर आप को रिलायंस जनरल वेबसाइट www.Reliancegeneral.Co.In/ पर जाकर क्लेम करना होगा। क्लेम लेने के लिए प्रपत्र, कोविड- 19 की पुष्टि की रिपोर्ट, अस्पताल का बिल (क्वारंटाइन के मामले में), आदि जैसे सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद कंपनी का बिल भरेगी।

Tags

Next Story