अब Whatsapp पर बुक कर सकेंगे वैक्सीन के लिए Appointment व Slot, उपयोगकर्ताओं को करना होगा ये आसान सा काम

अब Whatsapp पर बुक कर सकेंगे वैक्सीन के लिए Appointment व Slot, उपयोगकर्ताओं को करना होगा ये आसान सा काम
X
सरकार द्वारा बनाए गए को-विन पोर्टल के जरिए 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अब कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और वैक्सीन ले सकते हैं।

नई दिल्ली। देश में फिलहाल कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप कुछ कम हुआ है। देश भर में संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि देश भर में कोरोना की तीसरी लहर (Corona virus third wave) का खतरा मंडरा रहा है। जिसे लेकर चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) को भी और मजबूत किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया ऐप्स भी टीकाकरण अभियान को मजबूत करने और लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) ने नया फीचर यूजर्स को दिया है जिसके मदद से आप वैक्सीन सेंटर (Vaccine center) का पता और अपना वैक्सीन स्लॉट (Vaccine slot) आसानी से बुक कर सकते हैं। सरकार द्वारा बनाए गए को-विन पोर्टल (Cowin portal) के जरिए 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले व्यक्ति अब कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं और वैक्सीन ले सकते हैं।

इस साल पांच अगस्त को, Mygov और whatsapp ने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटबॉट (Chatbot) से टीकाकरण प्रमाणपत्र (vaccination certificate) डाउनलोड करने की व्यवस्था पेश की थी। अब तक, पूरे देश में उपयोगकर्ताओं द्वारा 32 लाख से अधिक प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। इसने कहा कि Whatsapp पर Mygov corona helpdesk मार्च 2020 के बाद से, महामारी के दौरान कोविड संबंधी जानकारी के सबसे प्रामाणिक स्रोतों (authentic sources) में से एक के रूप में उभरा है और भारत में 41 million से अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए सार्वजनिक-स्वास्थ्य संकट (public health crisis) से लड़ने में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में कार्य किया है। Mygov के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सिंह (Abhishek singh) ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोविड संबंधी तकनीकी समाधान के रूप में अग्रणी रहा है जिससे देश के लाखों लोगों को लाभ हुआ है। माइगोव कोरोना हेल्पडेक्स इसकी शुरूआत मार्च 2020 में की गयी थी।

Tags

Next Story