Amazon Sale में ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी, जानिए कितने Saller बने लखपति और करोड़पति

Amazon Sale में ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी, जानिए कितने Saller बने लखपति और करोड़पति
X
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस साल प्रोडक्ट्स की बंपर सेल हुई है। एक ओर ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की और दूसरी ओर कई सेलर लखपति और करोड़पति बने।

Amazon Great Indian Festival Sale 2022: त्योहारी सीजन के शुरू होने के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर फेस्टिवल स्पेशल सेल्स (amazon festival sale) की शुरुआत हुई। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल(Amazon Great Indian Festival sale) 23 सितंबर से लाइव हुई, जोकि कल यानी 23 अक्टूबर के दिन खत्म होगी। करीब एक महीने चली इस सेल में लोगों ने जमकर खरीदारी की। यहीं वजह है कि इस फेस्टिव सीजन (festive season) में ई-कॉमर्स वेबसाइट की रिकॉर्ड ग्रोथ हुई है।

आंकड़े बता रहे हैं कि अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में अच्छी खरीदारी हुई है। बीते साल के मुकाबले इस साल की अमेजन सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज की सबसे ज्यादा सेल हुई है। इस कैटेगरी में डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज हुई है। बिजनेस डेज के मुकाबले 5 गुना अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। सेल से खरीदारी करने वाले 80 प्रतिशत ग्राहक टीयर-2 और टीयर-3 शहर के हैं। हालांकि अब अमेजन की ओर से अपनी ओवरऑल सेल की डिटेल्स साझा नहीं की है।

सेलर्स ने जमकर कमाया पैसा

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस साल की सेल कंपनी की अब तक की बेस्ट सेल रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में 11 लाख सेलर्स और 2 लाख से अधिक लोकल स्टोर्स ने हिस्सा लिया। 650 सेलर्स ने 1 करोड़ से अधिक का कारोबार किया, जबकि 23 हजार सेलर्स ने 1 लाख से अधिक की सेल की। वहीं, 35 हजार सेलर्स ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा सिंगल डे सेल की है।

स्मार्टफोन्स की हुई बंपर सेल

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है। इसका सीधा असर सेल पर भी देखने को मिल रहा है। अमेजन सेल को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिक्री मोबाइल फोन्स की हुई है। 10 लाख से अधिक ग्राहकों ने पहली बार अमेजन की साइट से फोन खरीदा है। मिड रेंज के अंदर आने वाले स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इस कैटेगरी में 80 प्रतिशत सेल 15 हजार बजट सेगमेंट के अंदर आने वाले स्मार्टफोन की हुई है। Xiaomi, Samsung, Realme, iQOO, OnePlus और Apple कंपनी के स्मार्टफोन्स ग्राहकों की पहली पसंद बने हैं। बता दें कि कल 23 अक्टूबर के दिन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल समाप्त हो जाएगी।

Tags

Next Story