DA Hike: त्योहारों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतने फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी (central employees) और पेंशनर्स (pensioners) को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) की बैठक में 4 फीसदी डीए (4 percent DA) बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है। मोदी सरकार के इस फैसले का 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।आइए आपको बताते हैं कि डीए में बढ़ोत्तरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा हुआ है।
आज बुधवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया गया है। इस कदम के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। यानि अब कर्मचारियों को सितंबर महीने की सैलरी में पिछले महीनों का एरियर भी मिलेगा।
सैलरी में कितना हुआ इजाफा
डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद मिनिमम बेसिक सैलरी (18,000 रुपये) वालों कर्मचारियों के सैलरी में 720 रुपये मासिक का इजाफा हुआ है। जबकि अधिकतम बेसिक सैलरी (56900 रुपये) वाले कर्मचारियों के महीने की सैलरी 2276 रुपये बढ़ गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS