इस प्राइवेट बैंक में निवेश करने पर मुफ्त मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस, घर बैठे करा सकते हैं एफडी

कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच देश में जारी (Social Distancing) सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए (DCB Bank) डीसीबी बैंक ने एफडी पर एक बेहतरीन ऑफर शुरू किया है। इतना ही नहीं इस दौरान आप घर बैठे ऑनलाइन एफडी भी करा सकते हैं। इसी कड़ी में DCB बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है. बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन एफडी अकाउंट, मुफ्त लाइफ इंश्योरेंस और अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज और फ्री बीमा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीसीबी बैंक एफडी यानि (Fix Deposit) फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज के साथ (Free Life Insurance Cover) फ्री लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दे रहा है। इसके लिए ग्राहक DCB Zippi ऑनलाइन सुरक्षा फिक्स्ड डिपॉजिट को चुन सकते हैं। इसमें एफडी धारक तिमाही आधार पर कंपाउंडिग को चुन सकता है या मासिक या तिमाही आधार पर कमाए गए ब्याज को प्राप्त कर सकता है। इतना ही नहीं 3 जून 2020 से तीन साल के (Fix Deposit) फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर सालाना 7.35 प्रतिशत रखी गई है। इतना नहीं आप कहीं भी यानि देश के किसी भी हिस्से में बैठकर DCB Zippi ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं। इसमें उनका बैंक में (Account) अकाउंट होना भी जरूरी नहीं है। इसके साथ ही एफडी की मैच्योरिटी पर प्रिंसिपल राशि और कमाया गया ब्याज ग्राहक के उस बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिससे एफडी में प्रिंसिपल या निवेश की राशि प्राप्त हुई।
एफडी कराने पर धारक को मिलेगा 50 लाख रुपये तक का बीमा
बैंक के अनुसार, Zippi FD में निवेश में किसी तरह का कोई कॉन्टैक्ट नहीं है। इसके लिए बैंक की शाखा जाने की कोई जरूरत भी नहीं है। इस (FD) एफडी को ग्राहक अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके खोल, मैनेज और बंद भी कर सकते हैं। इसके साथ ही एफडी कराने वाले को बैंक फ्री में 50 लाख रुपये का बीमा भी देगी। इंश्योरेंस कवर 18 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक मान्य रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS