DCX Systems IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस, 76 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें लिस्टिंग, GMP और अन्य डिटेल्स

DCX Systems IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस, 76 गुना हुआ सब्सक्राइब, जानें लिस्टिंग, GMP और अन्य डिटेल्स
X
डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ (IPO) को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। निर्धारित तीन दिन में आईपीओ को 1.45 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 101.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

DCX Systems IPO: डीसीएक्स सिस्टम्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 31 अक्टूबर के दिन खुला। निर्धारित तीन दिन में आईपीओ (IPO) को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला। निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि ग्रे मार्केट (gray market) में कंपनी के शेयर अच्छा प्रफॉर्म कर रहे हैं, ऐसे में लिस्टिंग अच्छी हो सकती है।

NSE की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ (DCX Systems IPO) को 1.45 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 101.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। डीसीएक्स कंपनी के 500 करोड़ के आईपीओ को पहले दिन सुस्त रिस्पांस मिला और 6 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ। जबकि इश्यू के आखिरी दिन बुधवार को आईपीओ को 76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

कैटेगरी के हिसाब से सब्क्रिप्शन

डीसीएक्स सिस्टम्स आईपीओ को क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में कैटेगरी में सबसे ज्यादा 95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इंडीविजुएल इंवेस्टर्स (आरआईआई) कैटेगरी में 61.77 गुना और वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटेगरी में सबसे कम 43.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

डीसीएक्स सिस्टम्स का GMP और लिस्टिंग

आईपीओ के इश्यू होने के बाद ग्रे मार्केट में डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 12 रुपये की बढ़त के बाद 80 रुपये में ट्रेड कर रहे हैं। डीसीएक्स सिस्टम्स के जीएमपी में बढ़ोतरी से आईपीओ में पैसा लगाने वालों के चेहरे खिल उठे हैं। 80 जीएमपी के बाद अब शेयर मार्केट में जबरदस्त लिस्टिंग होने की उम्मीद है। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, 7 नवंबर के दिन आईपीओ में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। जबकि शेयरों की 11 नवंबर, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग हो सकती है। डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ का प्राइस बैंड (DCX Systems IPO Price Band) 197 से 207 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

बता दें कि डीसीएक्स सिस्टम्स कंपनी का रेवेन्यू 2019-20 में 449 करोड़ रुपये था। साल 2021-22 में 56.64 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 1102 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का आर्डर बुक अच्छी बढ़त के साथ 31 मार्च 2022 को 2369 करोड़ रुपये पर रहा है।

Tags

Next Story