DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने आशियाने का रखते हैं सपना तो जल्द उठाएं DDA की इस योजना का लाभ, किस्तों के साथ ही ढेर सारे हैं विकल्प

DDA Housing Scheme: दिल्ली में अपने आशियाने का रखते हैं सपना तो जल्द उठाएं DDA की इस योजना का लाभ, किस्तों के साथ ही ढेर सारे हैं विकल्प
X
दिल्ली में घर खरीदने का सपना अब साकार हो सकता है, क्योंकि दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) द्वारा 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स को लेकर आवास योजना शुरू की गई है।

आरामदायक जिंदगी जीने के लिए "रोटी, कपड़ा और मकान" इन तीनों का होना बेहद जरूरी है। दिन-रात कमाई कर व्यक्ति रोटी और कपड़े का तो जुगाड़ कर लेता है, लेकिन अपने खुदके घर खरीदने (DDA Special Housing Scheme) का इंतजाम मुश्किल से कर पाता है। किराए के घर (Housing Scheme) से आप केवल छत के नीचे रह सकते हैं, लेकिन यहां से दूसरी जगह कब सिफ्ट हो जाना पड़े ये तय नहीं हो सकता है। किराए पर रहते हैं तो आपको इसे बार-बार बदलना भी पड़ जाता होगा. जो सुकून अपने खुद के घर में रहने में है वो और कहीं नहीं है, भले ही वो घर छोटा ही क्यों न हो। हालांकि, बढ़ती महंगाई ने ज्यादातर लोगों के लिए अपने घर का सपना अधूरा छोड़ रखा है। जिसे पूरा करने के लिए वो तमाम कोशिश भी करते हैं, लेकिन इसके पूरे होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका घर खरीदने का सपना जल्द पूरा हो जाए तो इसके लिए अभी आपके पास एक बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है। दिल्ली सरकार की आवास योजना के तहत आप घर खरीद सकते हैं। इस योजना को डीडीए द्वारा दिल्ली में 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए शुरू किया गया है।

दिल्ली में घर खरीदने का सपना अब साकार हो सकता है, क्योंकि दिल्ली विकास प्रधिकरण (DDA) द्वारा 18 हजार से ज्यादा फ्लैट्स (18000 freehold flats) को लेकर आवास योजना (DDA Housing Scheme 2021) शुरू की गई है। 23 दिसंबर, गुरुवार को DDA ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा अखबार विज्ञापन के जरिए भी डीडीए ने इस योजना के बारे में जानकारी दी है।

दिल्ली के द्वारका, रोहिणी, नरेला समेत अन्य जगहों पर कुल 18,335 फ्लैट हैं, जिन पर आवास योजना की शुरुआत की है। बता दें कि ये सभी वो फ्लैट हैं जो पुरानी आवास योजना पर नहीं बिक पाएं। ऐसे में डीडीए की ओर ये साल की दूसरी योजना है। इससे पहले साल 2021 में इस योजना को शुरू किया गया था। DDA अपने इन फ्लैट पर भारी छूट भी दे रही है। इस ऑफर और योजना का लाभ उठाने के लिए आप DDA की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Tags

Next Story