देश की इस सड़क पर भूलकर भी न चलाये दो पहिया वाहन, कटेगा 20 हजार रुपये का चालान

Delhi Meerut Expressway Challan: बाइक या स्कूटी (bike or scooty) से एक्सप्रेसवे (expressway) पर सफर करने वाले चालकों के लिए यह बेहद ही जरूरी खबर है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली और मेरठ के एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दोपहिया वाहनों (two-wheelers) के जरिए यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।बाइक या स्कूटी (bike or scooty) से एक्सप्रेसवे (expressway) पर सफर करने वाले चालकों के लिए यह बेहद ही जरूरी खबर है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली और मेरठ के एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) पर दोपहिया वाहनों (two-wheelers) के जरिए यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अगर आप इस एक्सप्रेसवे पर बाइक या स्कूटी के साथ सफर करते हैं तो आपका 20 हजार तक चालान कट सकता है। पुलिस की ओर से इस तरह के वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Act) की धारा का प्रयोग करते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाली टू-व्हीकल वाहनों पर 1000 रुपये के जुर्माने को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया है। चालान के साथ ही वाहन को सीज भी किया जा रहा है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर व्हीकल के चढ़ने पर प्रतिबंध लगाने के लिए यह नियम लागू किया गया है। पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है और इन वाहनों के एक्सप्रेसवे पर चलते देखने पर तुरंत कार्यवाई के आदेश दिए गए है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे
ट्रैफिक पुलिस की ओर से बीते दिनों में एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना के लगातार होते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीते कुछ दिन पहले ही एक्सप्रेसवे पर एक मोटरसाइकल और अन्य गाड़ी की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह के टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर व्हीकल से जुड़े कई दुर्घटना के मामले सामने आए हैं। एनएचएआइ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्सप्रेसवे पर टू-व्हीकल वाहन के चलने से तीसरे सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं। दरअसल दिल्ली से मेरठ के बीच बने इस एक्सप्रेसवे में सफर 45 मिनट में पूरा होता है। एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग में तो गाड़ियों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक होती है। ऐसे में दोपहिया वाहनों के एक्सप्रेस वे में चलने से एक्सीडेंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हीं सब बातों के बीच यह नियम लागू किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS