Air Pollution : तेजी से बढ़ रहा दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण, इन App की मदद से पता कर सकेंगे अपने शहर का AQI

Air Pollution : तेजी से बढ़ रहा दिल्ली और एनसीआर का प्रदूषण, इन App की मदद से पता कर सकेंगे अपने शहर का AQI
X
यहां हम आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप अपने शहर के AQI का पता आसानी से लगा सकते हैं और प्रदूषण से खुद को बचा सकते हैं। ये ऐप दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और भारत के कई राज्यों का एक्यूआई बताती है।

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हल्की ठंड के साथ हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। दिवाली से एक हफ्ते पहले ही दिल्ली-एनसीआर (Air Pollution in Delhi-NCR) के लोग जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। अगले हफ्ते दिवाली है, ऐसे में प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ऐप के बारे में बताने जा रहे है। जिनकी मदद से आप अपने शहर के AQI का पता आसानी से लगा सकते हैं और प्रदूषण से खुद को बचा सकते हैं। ये ऐप दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा और भारत के कई राज्यों का एक्यूआई बताती है। आइए जानते हैं कि ये कौन सी एप है।

1- IQAir AirVisual

IQAir AirVisual एप Google Play Store के साथ-साथ एप स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एयर क्वालिटी ऐप को एंड्रॉयड और एप्पल दोनों स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप सरकारी निगरानी स्टेशनों के साथ-साथ अपने सेंसर का उपयोग करके दुनिया भर के 5 लाख से ज्यादा शहरों से वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान करता है। कोई भी व्यक्ति ऐप पर 7 दिन पहले तक के मौसम की जानकारी ले सकता है। इस ऐप के माध्यम से आप प्रदूषण की जानकारी 2D के साथ-साथ 3D फॉर्मेट में भी देख सकते हैं।

2- सफर एयर (SAFAR-Air)

सफर एयर को भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने लॉन्च किया था। SAFAR-Air (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च-एयर) ऐप प्ले स्टोर के साथ-साथ ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है। वर्तमान में, यह केवल मेट्रो शहरों के लिए AQI साथ-साथ प्रदूषण पूर्वानुमान के लिए डेटा भी प्रदान करता है, जिसमें दिल्ली, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं। शहरों के आधार पर चुनने के लिए चार भाषा विकल्प भी है। इसमें आप अंग्रेजी, हिंदी, मराठी और गुजराती में मौसम के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


3- प्लम लैब्स (Plume Labs: Air Quality App)

आपके शहर में AQI लेवल की जांच करने के लिए एक और बढ़िया एप्लिकेशन प्लम लैब्स का एयर क्वालिटी ऐप है, जो एंड्रॉइड के साथ-साथ ऐप्पल स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है। ऐप अगले 72 घंटों के लिए मौसम और प्रदूषण का पूर्वानुमान प्रदान करने के साथ-साथ कई शहरों के लिए वास्तविक समय वायु गुणवत्ता सूचकांक दिखाता है। यह पिछले 6 महीनों तक के डेटा का विश्लेषण करने में भी मदद करता है। यह NO2, PM 2.5, PM 10 और O3 जैसे खतरनाक प्रदूषकों के लिए डेटा प्रदान करता है।

4- Shoot! I Smoke

अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रदूषण को केवल सिगरेट के संदर्भ में समझते हैं, तो एक ऐसा ऐप है जो यह मापने के लिए एकदम सही हो सकता है कि आपके शहर का AQI कितना खराब है। यह भी ऐप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। यह वायु प्रदूषण की तुलना सिगरेट पीने से करके AQI को समझने में मदद करता है। इसकी मदद से आप यह भी जान सकते हैं कि कितनी सिगरेट आपके फेफड़ों और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है।


ये भी पढ़ें- Scary Fast Event 2023: एपल ने लॉन्च की iMac और MacBook Pro सीरीज

Tags

Next Story