दिवाली पर बिना पैसे दिए घर लाएं Honda Shine, अब तक 1 करोड़ ग्राहक खरीद चुके हैं ये बाइक

दिवाली पर बिना पैसे दिए घर लाएं Honda Shine, अब तक 1 करोड़ ग्राहक खरीद चुके हैं ये बाइक
X
दिवाली के मौके पर होंडा कंपनी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। आप होंडा शाइन बाइक को बिना पैसे दिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी आपको कई तरह के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

Honda Diwali Offer: इस दिवाली (Diwali) अगर आप कम बजट में अच्छी बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो होंडा आपके लिए एक शानदार ऑफर (Honda diwali offer) लेकर आई है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (wo-wheeler manufacturer Honda) इस दिवाली ऑफर (Diwali offer) के तहत अपनी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Sign) को बिना पैसे दिए खरीदने का मौका दे रही है। इस बाइक को अब तक 1 करोड़ से अधिक लोग खरीद चुके हैं।

दिवाली ऑफर पर होंडा शाइन को खरीदने पर 5 हजार रुपये कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही बाइक पर No Cost EMI ऑफर भी दिया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि आप होंडा शाइन को Zero Down Payment ऑफर के तहत बिना पैसे दिए घर ला सकते हैं। इसके साथ ही IDFC First Bank के ग्राहकों को Credit Card से EMI पेमेंट करने पर भी छूट दी जा रही है। 50 हजार रुपये की पेंमेट करने पर भी 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। होंडा शाइन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरे नंबर की बाइक है। आप होंडा के इन डिस्काउंट्स ऑफर्स का फायदा 31 अक्टूबर तक उठा सकते हैं।

Honda Shine फीचर और कीमत

होंडा शाइन 124cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिससे 0.7PS और 11Nm पीक टॉर्क जेनरेट की जा सकती है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में बल्ब इल्यूमिनेशन के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। इनके साथ ही होंडा साइन में कॉम्बी ब्रेक स्टेम, 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन, CT125X USB चार्जर, LED DRLs, क्रोम फिनिश मफलर और कार्बारेटर कवर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। होंडा साइन की शुरुआती एक्स शोरूम 78414-83914 रुपये तक है।

Tags

Next Story