दिल्ली मेट्रो देने जा रहा है अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात, सफर में न लगेगी सर्दी और न ही गर्मी, जानिए कैसे...

दिल्ली मेट्रो देने जा रहा है अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात, सफर में न लगेगी सर्दी और न ही गर्मी, जानिए कैसे...
X
एक जगह से दूसरी दूरी तय करने के लिए कई यात्रियों के लिए मेट्रो सबसे बेहतर मानी जाती है। इसमें सफर करने पर न सिर्फ कम किराया लगता है बल्कि ट्रैफिक रहित सफर रहता है। वहीं, अब दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह के नियम व सुविधाओं पेश करते हैं। हालांकि, कोरोना दौर में न केवल लोगों की जिंदगी पर असर पड़ रहा है। बल्कि, कई पब्लिक वाहनों समेत मेट्रो (Delhi Metro) पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लाखों की संख्या में मेट्रो (DMRC) में सवारी करने वाले यात्रियों में से कुछ वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो कुछ कैब के जरिए आना-जाना कर रहे हैं। जबकि, कई ऐसे यात्री हैं जो मेट्रो से अभी भी यात्रा करते हैं। ऐसे में अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो (Metro) कुछ न कुछ तरीके अपनाती रहती है।

एक जगह से दूसरी दूरी तय करने के लिए कई यात्रियों के लिए मेट्रो सबसे बेहतर मानी जाती है। इसमें सफर करने पर न सिर्फ कम किराया लगता है बल्कि ट्रैफिक रहित सफर रहता है। वहीं, अब दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। आइए आपको बताते हैं...

गर्मियों के दौरान मेट्रो में सफर करने करते समय यात्री AC का आनंद उठाते हैं। वहीं, अब सर्दियों में हीटर का मजा भी उठा सकेंगे। जी हां, डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वो जिस तरह से गर्मी में AC चलाते हैं, ठीक वैसे ही सर्दियों में अब वो हीटर चलाएंगे।

दिल्ली मेट्रो ने किया ये ट्वीट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि "हम आपको कूल (या आरामदायक) रखते हैं। हमारा सेंट्रल एसी सिस्टम सुनिश्चित करता है कि आप गर्मियों में ठंडे और सर्दियों में गर्म रहें!" इस ट्वीट के अनुसार सर्दियों में अब हीटर की सुविधा मिलेगी, जिससे ठंड में गर्माहट का एहसास हो सकेगा।



Tags

Next Story