क्या आप के पास भी SBI के नाम पर आ रहा है ये मैसेज तो हो जाएं सावधान!, क्लिक करते ही खाली हो सकता है खाता

देश के कई हिस्सों से इस समय कई ग्राहको को भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से मैसेज (SMS) आने का मामला सामने आया है। जिसमें ग्राहकों को भेजे गए मैसेज में उनसे कहा जा रहा है कि योनो खाता डिएक्टिवेट कर दिया गया है, इसे फिर से एक्टिवेट करने के लिए पैन (PAN) की जानकारी देनी होगी। अगर आप भी उन लोगों में से है, तो सावधान हो जाएं।
अगर आपके पास भी 'अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया गया है, एसबीआई योनो अकाउंट (SBI Account) को फिर से एक्टिवेट करने के लिए पैन (PAN) की जानकारी दें', ऐसा संदेश आये तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह मैसेज फर्जी है। आपके एक गलती के से पूरा अकाउंट (Account) खाली हो सकता है। इसके साथ ही सरकार के आधिकारिक तथ्य जांचकर्ता, पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने एसबीआई ग्राहकों को इस तरह के फर्जी संदेश के बारे में चेतावनी दी है।
SBI मैसेज के जरिए नहीं मांगता पर्सनल डिटेल
पीआईबी चेक (PIB Check) ने ट्वीट कर कहा- "एक गलत संदेश एसबीआई के नाम पर भेजा जा रहा है। जिसमें लोगों से अपने पेन नंबर अपडेट कराने के लिए कहा जा रहा है। इस तरह के मैसेज आने पर कोई भी जानकारी साझा ना करें"। एसबीआई (SBI) इस तरह जानकारी मैसेज (SMS) के जरिए नहीं मांगता है। ये मैसेज फेक होते है, अगर आपके पास भी इस तरह के मैसेज आये तो सावधानी बरतें और अपनी डिटेल शेयर न करें, क्योंकि ऐसा करते ही आपका अकाउंट खाली हो सकता है।।
ऐसे कर सकते है शिकायत
इस तरह का मैसेज आए तो आप [email protected] ग्राहक मेल भेजकर या फिर 1930 पर काल करके शिकायत कर सकते है। आरबीआई के अनुसार, 216 करोड़ रुपये का फ्रॉड 2020-2021 में हुआ था। इस तरह के मैसेज आने पर इसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें। क्योंकि इस तरह के मैसेज आरबीआई की तरफ से नहीं किया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS