देश की बड़ी फार्मा कंपनी अब फ्री में होम डिलीवरी करेगी कोरोना की दवा, 42 शहरों में शुरू की सर्विस

देश में डॉ रेड्डीज लेब से मशहूर सबसे बड़ी फार्मा कंपनी ने आज से कोरोना वायरस मरीज के इलाज की दवा की मंजूरी लेने के साथ ही होम डिलीवरी देने की सेवा भी शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी ने कोविड की यह दवाई होम डिलीवरी का काम अभी देश के 42 शहरों में ही शुरू किया है। वहीं कंपनी का ऐलान है कि वह होम डिलीवरी के एंवज में किसी से कोई एक्ट्रा चार्ज भी नहीं लेगी। यानि दवाई फ्री में होम डिलीवर की जाएगी।
दरअसल, डॉ रेड्डीज लेब फार्मा कंपनी ने हाल ही में फेविपिराविर (Favipiravir) के जेनिरक वर्जन अविगन (Avigan) 200mg टैबलेट बाजार में उतारने की घोषणा की है। डॉ. रेड्डीज की दवा Avigan को भारत के दवा महानियंत्रक (DCGI) से कोविड- 19 (COVID-19) के हल्के से लेकर मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये मंजूरी भी दे दी है। जिसके बाद दवा कंपनी इसे घर घर पहुंचाने की तैयारी में जुट गई है।
कोविड 19 (COVID-19) की यह दवा हल्के से लेकर सामान्य संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जा सकती है। फूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ हुये वैश्विक लाइसेंसिंग समझौते के तहत डॉ. रेड्डीज को अविगन (फेविपिराविर) 200 मिलीग्राम की गोली का भारत में विनिर्माण, बिक्री और वितरण का विशेष अधिकार मिला है। हालांकि दवा को जल्द से जल्द और सुरक्षित तरह से घरों तक पहुंचाने के लिए डॉ रेड्डीज ने अभी 42 शहरों में ही फ्री होम डिलीवरी शुरू की है। इतना ही नहीं इसके लिए एक हेल्पलाइन सेंटर 1800-267-0810 / www.readytofightcovid.in भी बनाया है। जिस पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच कॉल और ऑनलाइन ऑर्डर किये जा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS