Driving Licence बनवाने वालों को नहीं आएगी कोई समस्या, सरकारी सेंटरों में होगी ट्रेनिंग, जानिए सरकार का नया फॉर्मूला

नई दिल्ली। अगर आपका अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) नहीं बना है और आप बनवाने के इच्छुक हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब युवाओं के लिए (Driving Test) ड्राइविंग टेस्ट देने की परेशानी हमेशा के लिए खत्म होने वाली है। साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन से लेकर बन जाने तक लगने वाले महीनों इंतजार करने की समस्या भी खत्म हो जाएगी। दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने (Driving Training Center) ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स को लेकर एक ड्राफ्ट तैयार किया है।
ड्राइविंग टेस्ट देने से मिलेगी छूट
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे बड़ी समस्या (Driving Test) ड्राइविंग टेस्ट को पास करना होता है। इसी समस्या को देखते हुए मंत्रालय ने यह भी प्रावधान किया है कि कोई भी व्यक्ति, जो इन केन्द्रों से सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा कर लेगा तो उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय ड्राइविंग टेस्ट देने से छूट मिल जाएगी। यानी (Driving Licence) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट नहीं देना होगा। क्योंकि उसे विशेष रूप से ट्रेंड ड्राइवर मिल जाएंगे, जिससे ड्राइविंग कुशलता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। फिलहाल इस अधिसूचना के मसौदे को मंत्रालय की वेबसाइट पर लोगों के सुझावों के लिए अपलोड किया गया है। जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा।
अच्छी ड्राइविंग ट्रेनिंग मिलेगी
सरकार के इस ड्राफ्ट के नियम बन जाने के बाद लोग बिना परेशानी के लाइसेंस बनवा सकेंगे। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर्स को मान्यता दिए जाने के संदर्भ में अधिसूचना का मसौदा जारी किया है। सरकार इसकी मदद से लोगों को अच्छी ड्राइविंग ट्रेनिंग देना चाहती है। लोगों को बेहतर ड्राइविंग ट्रेनिंग देने के लिए मंत्रालय ने इन केन्द्रों के लिए अनिवार्य जरूरतों और तौर-तरीका लागू करने का विस्तृत प्रस्ताव जारी किया है। इस प्रस्ताव में सरकार ने ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत लोगों को ड्राइवर के रूप में ट्रेंड किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS