Ducati ने लॉन्च की अपनी पहली Electric foldable cycle "Ducati MG20", सिंगल चार्ज में तय कर सकती है इतना सफर

लग्जरी और पावरफुल मोटरसाइकिल के क्षेत्र में तो Ducati ने अपनी एक शानदार और मजबूत पहचान बनाई हुई है। वहीं अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल के बाजार में भी शानदार एंट्री मार दी है। Ducati ने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को मार्किट में लॉन्च किया है और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये एक फोल्डेबल साइकिल है। इसे मार्किट में Ducati MG20 Electric foldable cycle नाम से लॉन्च किया गया है।
आईए अब बात करते है इसके फीचर्स की:-
• फोल्डेबल साइकिल:- Ducati MG20 Electric foldable cycle की बात करें तो यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक साइकिल है (Foldable Cycle) और इसकी खासियत है कि आप इसे फोल्ड करके कहीं भी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस साइकिल को सिटी राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है।
• वॉटरप्रूफ एलसीडी पैनल:- साइकिल का वेट काफी हल्का है और इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए वॉटरप्रूफ एलसीडी पैनल भी दिया गया है। इसका मतलब अगर आप बारिश में भी साइकिल चला रहे हैं तो एलसीडी पैनल को कोई नुकसान नहीं होगा। इस साइकिल में लगे फ्रंट LED लैंप और पहियों पर रिफ्लेक्टिव स्ट्रिप्स ओप्टिमल विजिबलिटी और सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से सक्षम है।
• सिंगल चार्ज:- Ducati MG20 इलेक्ट्रिक साइकिल है और इसको एक बार चार्ज करने के बाद आप 50 Km तक का सफर बेहद आसानी से तय कर सकते हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल को बिल्कुल एक मोटरसाइकिल की तरह तैयार किया गया है। इसमें आपको मजबूत रिम्स मिलेंगी और डिजाइन भी काफी स्लीक है और इस्तेमाल किया गया मैटेरियर इसे हैंडल करने में आसानी देता है।
Ducati MG20 की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आपको बता दे कि Ducati MG20 Electric foldable cycle की कीमत 1,663 डॉलर मतलब करीब 1.29 लाख रुपये हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS