Amazon India ने बेरोजगारों युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम, इन शहरों में देगा ट्रेनिंग

ई कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया जल्द ही कोशल विकास कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसके तहत कंपनी अपने अलग अलग सेंटर्स में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगी। इनमें मुख्य रूप से कोविड 19 के बीच नौकरी जाने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देकर उनकी मदद की जाएगी। इसके लिए कंपनी ने अभी चार महानगरों ने अपना सेंटर चलाने का प्लान बनाया है। जिसकी जल्द ही शुरुआत कर दी जाएगी।
दरअसल, अमेजन इंडिया (Amazon India) ने जल्द ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के भंडार गृहों में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्द्धन कार्यक्रम (एनएपीएस) के तहत कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। अमेजन इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह पहल पायलट आधार पर 1,000 प्रशिक्षुओं के लिए शुरू की गई है। बाद में इसे और बढ़ाया जाएगा। बयान में कहा कि कंपनी का मकसद उन युवाओं को प्रशिक्षण देना है। जिनकी सीखने की यात्रा या नौकरी की पेशकश कोविड-19 महामारी की वजह से प्रभावित हुई है। प्रशिक्षुओं की पहचान राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद (एनएसडीसी) से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्रों (डीडीयू-जीकेवाई केंद्र) और एनएसडीसी के कौशल डाटाबेस से की जाएगी।
अमेजन इंडिया की निदेशक मानव संसाधन (कस्टमर फुलफिलमेंट) स्वाति रुस्तगी ने कहा कि हमारे लिए कौशल सिर्फ अर्थपूर्ण ही नहीं, बल्कि टिकाऊ और दीर्घावधि के रुख वाला होना चाहिए। हम युवाओं के लिए अवसरों में निवेश करना चाहते हैं, ताकि भविष्य में उन्हें उनकी कुशलता के हिसाब से रोजगार मिल सके। शुरुआत में हम 1,000 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देंगे। बाद में इस कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा। वहीं बयान में कहा गया है कि 6 माह के कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को भंडार गृह और भंडार के प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें एनएपीएस के दिशानिर्देशों के अनुरूप मासिक वजीफा दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS