Flipkart ने शुरू की अपनी स्पेशल सर्विस, सिर्फ 90 मिनट में ग्राहक को मिलेगी सामान की डिलीवरी

Flipkart ने शुरू की अपनी स्पेशल सर्विस, सिर्फ 90 मिनट में ग्राहक को मिलेगी सामान की डिलीवरी
X
ई-कॉमर्स साइट ने बेंगलुरु से शुरू की अपनी इस नई स्कीम की शुरुआत।

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अब अपनी डिलीवरी को और ज्यादा फास्ट करने के लिए एक और स्पेशल सेवा शुरू कर दी है। जिसके तहत कंपनी सिर्फ 90 मिनटों में आपके सामान की डिलीवरी कर देगी। इस स्पेशल सेवा का नाम कंपनी ने Highper Local सेवा यानि (Flipkart Click) 'फ्लिपकार्ट क्विक' के नाम से दिया है। इस स्पेशल सेवा के तहत कंपनी ग्राहकों को केवल 90 मिनट में सामान की डिलीवरी कर देगी।

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने हाइपरलोकल ग्राहकों के लिए एक डिलीवरी मॉडल विकसित किया है। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को डेयरी प्रॉडक्ट से लेकर किराने का सामान, सब्जी और इलेक्ट्रॉनिक से लेकर स्टेशनरी आइट्मस समेत अलग श्रेणियों के कुल 2000 से भी ज्यादा चीजें 90 मिनट के अंदर डिलीवरी कर दी जाएगी। फ्लिपकार्ट इस स्पेशल सुविधा का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को ऑर्डर 90 मिनट पहले या करीब दो से ढाई घंटे का स्लॉक बुक करना होगा। इसके भीतर ही उन्हें सामान की डिलीवरी कर दी जाएगी। इतना ही नहीं ऑर्डर को इस ऑर्डर को सुबह से लेकर आधी रात तक बुक करा सकते हैं।

29 रुपये ज्यादा करना होगा भुगतान

वहीं फ्लिपकार्ट की 90 मिनट की डिलीवरी का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को 29 रुपये का अधिक भुगतान करना होगा। कंपनी ने इसकी शुरूआत अभी बेंगलुरु से कर दी है। इसके हिट होने पर दूसरे शहरों में शुरू किया जाएगा। वहीं फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष संदीप करवा ने कहा कि फ्लिपकार्ट क्विक स्पेशनल स्कीम के तहत हम सिर्फ एक क्लिक के साथ हमारे प्लेटफार्म पर पड़ोस के किराना स्टोर के पूरे नेटवर्क को एक साथ लाने की क्षमता है।

Tags

Next Story