E-Smart clothes: अब अंडरवियर भी बताएगी लोकेशन, चोरी छिपे कर सकेंगे रिकॉर्डिंग

E-Smart clothes: आप ने अभी तक स्पाई और गुप्त कैमरे के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसे कैमरे के बारे में बता रहे हैं, जो अंडरवियर में लगा होता है। इस कैमरे से आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह सुनकर तो आप चौंक गए होंगे कि अब मार्केट में यह कौन सा गुप्त कैमरा आ गया है। दरअसल, अमेरिकी सरकार 22 मिलियन डॉलर खर्च करके रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग बना रही है। इन कपड़ों में ऐसी सुविधा टेक्नोलॉजी की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोकेशन डेटा ट्रैकिंग, ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी सुविधा होगी। इसका नाम स्मार्ट इलेक्ट्रिकलीपावर्ड एंड नेटवर्क्ड टेक्सटाइल सिस्टम प्रोग्राम है।
इन कपड़ों की खासियत
अमेरिकी इस सिस्टम का उपयोग करके राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून परिवर्तन और अन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकती है। इसके जरिए पता लगाया जा सकता है कि आप कहां हैं और क्या कर रहे हैं। इसके माध्यम से आपकी पलपल की जानकारी सरकार को मिल सकेगी। बता दें कि इस कपड़े की खासियत सिर्फ इतनी ही नहीं है, इन कपड़ों को अन्य कपड़ों की तरह आप धो भी सकते हैं। इस कपड़ों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे धोने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस ने AST में सबसे बड़ा निवेश किया है। इस निवेश का इस्तेमाल स्मार्ट ई-कपड़े तैयार करने के लिए किया जा रहा है। ये कपड़े हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
क्यों बनाए जा रहे ऐसे कपड़े
बता दें कि इस तरह के ई-कपड़ों को डिफेंस और सिक्योरिटी के लिए तैयार किया जा रहा है। इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल सुरक्षा कर्मियों और सैनिकों की निगरानी के लिए किया जाएगा। इससे उन्हें अपने साथ इलेक्ट्रिक गैजेट लेकर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ई-कपड़ों के इस्तेमाल से इंसान काफी हद तक फ्री जाएगा। हालांकि, इस कपड़ों को लेकर कुछ लोगों ने चिंता भी जाहिर की है। उनका मानना है कि खुद की प्राइवेसी इससे प्रभावित हो सकती है। हालांकि अभी सरकार की ओर से इस ई-कपड़ों पर कोई बयान सामने नहीं आया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह ई-कपड़े सिर्फ कुछ ही खास लोगों के लिए तैयार किया जा रहा हो।
ये भी पढ़ें: Paytm ने 'Soundbox' लॉन्च कर व्यापारियों की मुश्किल कर दी आसान, अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पलभर में होगा पेमेंट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS