इस तरह के 1 रुपये के नोट से कमा सकते हैं 7 लाख रुपये, जानिए कैसे?

भारतीय सरकार द्वार कई करेंसी (Old Currency) को लाया जाता है तो कुछ को भी बंद कर दिया जाता है। इनमें 1 रुपये का भी नोट (1 Rupee Note Currency Sale) शामिल है, जिसे 26 साल पहले बंद करने के बाद साल 2015 में फिर से शुरू किया गया। जो देखने में पहले वाले नोट से एक दम अलग छपाई में पेश किया गया। नए अवतार में 1 रुपये का नोट आने के बाद भी बाजारों में पुराने नोट (1 Rupee Note Old Currency) देखने को मिल जाते हैं। आपके घर में भी एक या दो नोट तो पुराने पड़े ही होंगे, जिसे आपने बेकार समझ यूं ही रख रखा होगा। अगर आपके पास भी 26 साल पुराना 1 रुपय का नोट है या आजादी से पहले का नोट आपने संभाल रखा है तो आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
आपको बता दें कि एक नोट ऐसा भी है जो बाजार में 7 लाख रुपये तक बिक सकता है। अगर आपके पास भी ऐसा 1 रुपये का नोट है तो आपको भी 7 लाख रुपये का फायदा हो सकता है। आइए आपको 7 लाख में बिकने वाले 1 रुपये के नोट की खासियत बताते हैं, साथ ही इसे कहां बेच सकते हैं उसकी भी विस्तार में जानकारी देते हैं...
इस खासियत का होना चाहिए 1 रुपये का नोट
आजादी से पहले का एकमात्र ऐसा नोट है जिसकी बोली 7 लाख रुपये तक लग चुकी है। इसकी खासियत है कि इस 1 रुपये के नोट में उस वक्त के गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन होने चाहिए। ये नोट आजादी से पहले 80 साल पुराना है। इसे ब्रिटिश सरकार द्वारा साल 1935 में पेश किया गया था। अगर आपके पास भी ऐसा नोट है तो आपकी भी मोटी कमाई हो सकती है।
कहां बेच सकते हैं ये खास नोट
ईबे नामक साइट पर आप पुरानी करेंसी को बेच सकते हैं। अगर आपके पास गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन वाला 1 रुपये का नोट है तो ईबे पर सेल कर सकते हैं। नोट सेल करने के लिए आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नाम, पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद नोट की आगे और पीछे की फोटो अप्लोड कर सेल के लिए पब्लिश कर सकते हैं।
Disclaimer: ऊपर बताई गई जानकारियां मिली जानकारियों के आधार पर हैं हरिभूमि की ओर से इसे लेकर कोई दवा नहीं किया जा रहा है। आप किसी भी तरह के लेन-देन करने से पहले पहले जांच जरूर कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS