ED ने Xiaomi को जारी किया कारण बताओ नोटिस, FEMA नियमों के उल्लंघन का मामला

ED ने चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी समेत तीन विदेशी बैंकों को कथित विदेशी मुद्रा उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। Xiaomi के मुख्य वित्तीय अधिकारी और निदेशक समीर राव, पूर्व एमडी मनु जैन और तीन विदेशी बैंकों के लिए यह नोटिस जारी किया गया है। ED ने फेमा के उल्लंघन के लिए निदेशालय ने कंपनी के बैंक अकाउंट से 5,551 करोड़ रुपये भी सीज करने के आदेश की पुष्टी हुई है। वित्तीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।
इसके अनुसार, विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) ने फेमा की धारा 16 के अंतर्गत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के दो अधिकारियों, डच बैंक एजी, सिटी बैंक और सिटी बैंक को नोटिस भेजे हैं।
Also read: चेहरा देखे बिना भी Google कर लेगा आपकी पहचान, यहां देखें Google Photos के नए फीचर का कमाल
FEMA की धारा 37A के तहत नियुक्त सक्षम प्राधिकारी ने इस जब्ती आदेश की पुष्टि की है। फेमा के मामले की जांच होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। मामले का निपटारा करते समय आरोपी को उल्लंघन राशि का तीन गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। जांच एजेंसी के मुताबिक शाओमी समेत जैन और राव को भी यह नोटिस भेज दिया गया है। इससे पहले ईडी ने अवैध धनप्रेषण के मामले में शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में जमा 5,551.27 करोड़ रुपये को सीज करने के आदेश की पुष्टि की थी।
ED के मुताबिक 5,551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा को शाओमी इंडिया द्वारा अनधिकृत तरीके से भारत से बाहर ट्रांसफर किया गया और कानून का उल्लंघन किया गया है। इस राशि को फेमा की धारा 37A के प्रावधानों के तहत इसे सीज किया जा सकता है। विदेशों में धन भेजते समय बैंको को भ्रामक सूचना देने का आरोप भी ईडी द्वारा लगाया गया है। आपको बता दे की शाओमी एक चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी है। भारत में इसके कई स्मार्टफोन पॉपुलर हैं। सस्ते दामों में ज्यादा फीचर और स्पेसिफिकेशन देने के लिए जानी जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS