Twitter New Feature: अब नहीं करने पड़ेंगे रिप्लाई के ट्विट डिलीट, ट्विटर के नए फीचर से कर सकेंगे एडिट

Twitter New Feature: अब नहीं करने पड़ेंगे रिप्लाई के ट्विट डिलीट, ट्विटर के नए फीचर से कर सकेंगे एडिट
X
Twitter New Feature: Twitter ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपडेट कर रिप्लाई ट्वीट्स को एडिट करने की सुविधा के बारे में जानकारी दी है। अभी तक ब्लू सब्सक्राइबर केवल अपने ओरिजनल ट्विट को एडिट कर सकते हैं।

Twitter New Feature: Elon Musk ने जब से Twitter की कमान संभाली है, तब से ट्विटर में बदलावों का सिलसिला जारी है। संगठनात्मक बदलावों के अलावा, कंपनी अपनी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा में नई सुविधाओं को भी जोड़ती रही है। अब कंपनी ने अपने एक और फीचर में बदलाव करते हुए उपयोगकर्ताओं को उनके शेयर किए गए ट्विट्स को एडिट करने की सुविधा देगा।

Twitter ने अपने ऑफिशियल ट्विटर ब्लू हैंडल के एक अपडेट के जरिए कहा कि अब सब्सक्राइबर्स अपने ट्विट को एक घंटे के अंदर एडिट कर सकेंगे। अभी तक, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल अपने ओरिजनल ट्वीट और कोट ट्वीट को ही एडिट कर सकते हैं। वे रिप्लाई में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह भविष्य में बदल सकता है, लेकिन अभी के लिए उपयोगकर्ता केवल अपने मूल ट्वीट्स में ही बदलाव कर सकते हैं।

ट्विटर ब्लू की सुविधाएं

अभी पिछले महीने एलन मस्क ने यह घोषणा की थी कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर दो घंटे तक के वीडियो को साझा कर सकते हैं या 8GB तक के वीडियो गुणवत्ता को प्लेटफॉर्म पर 1080p पर कैप किया जा सकता है। इससे पहले, ट्विटर ब्लू ग्राहकों के लिए यह सीमा एक घंटे या 4 जीबी तक सीमित थी। कंपनी ने ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए कैरेक्टर लिमिट को भी 280 कैरेक्टर से बढ़ाकर 10,000 कैरेक्टर कर दिया है और बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेटिंग के साथ ट्वीट्स के फॉन्ट को कस्टमाइज करने की क्षमता को जोड़ा है। यह सारी सुविधाएं भारत समेत दुनियाभर में ट्विटर ने लागू की है।

Also Read: EV Policy: इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री से पर्यावरण भी सुरक्षित, बाजार की भी होगी बल्ले-बल्ले

ट्विटर ब्लू का भारत में प्राइस

जहां तक मूल्य निर्धारण का संबंध है, आईओएस और एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए ट्विटर ब्लू मासिक शुल्क 900 रुपये है, जबकि वार्षिक शुल्क 9,400 रुपये है। दूसरी ओर वेब स्टैंड पर मासिक शुल्क 650 रुपये और वार्षिक शुल्क 6,800 रुपये है। ट्विटर लगातार अपने ब्लू यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नए अपडेट लेकर आता रहता है, उसी कड़ी में यह भी एक नया अपडेट है।

Tags

Next Story