इलेक्ट्रिक वाहन का इंश्योरेस करवाने से पहले जरूर जान लें ये जरूरी बातें, नहीं होगी बाद में परेशानी!

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों (Petrol Diesel Price Hike) ने लोगों का रुख इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की ओर कर दिया है। हालांकि, ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle Price) की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन ये वन टाइम इन्वेस्टमेंट हो सकती है। ई-वाहन (E-Vehicle) खरीदने के लिए सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। बीएमडब्लू (BMW), एमजी (MG) से लेकर टाटा (Tata Motors) और अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतार दिया है, जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा सकता है।
लोगों का इलेक्ट्रिक वाहन की ओर झुकाव तो हो रहा है, साथ ही कई सवालों का जवाब भी उनके मन में आ रहे हैं। इनमें से एक इलेक्ट्रिक वाहन के इंश्योरेंस (Electric Vehicle Insurance Tips) को लेकर भी शामिल है। कई ऐसे लोग हैं जो जानना इलेक्ट्रिक वाहन के इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने (Electric Vehicle Buying Tips) का सोच रहे हैं या खरीद चुके हैं लेकिन अभी तक इंश्योरेंस (Insurance) नहीं करवाया है? तो आइए आपको इलेक्ट्रिक वाहन के इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी देते हैं...
इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस में क्या-क्या शामिल
- मोटर व्हीकल 1988 एक्ट के तहत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना जरूरी है।
- इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस में सड़क हादसा शामिल है, जिसके तहत बीमा कंपनी रोड एक्सीडेंट में हुए डैमेज या फिर नुकसान की भरपाई की जाएगी।
- इलेक्ट्रिक कार की चोरी हो जाने पर बीमाकर्ता को बीमा कंपनी की ओर से इंश्योरेंस के तहत टोटल लॉस क्लोज के अनुसार कवरेज दिया जाएगा।
- इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से हुए डैमेज पर बीमा कंपनी की ओर से रिपेयरिंग खर्च दिया जाता है। वहीं, कार अगर 70 प्रतिशत तक डैमेज हो जाती है तो बीमां कंपनी टोटल लॉस कवरेज के तहत पूरा पैसा देती है।
- बीमित इलेक्ट्रिक कार में अगर किसी तरह की रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट जैसा काम करवाना हो तो इसका खर्चा बीमा कंपनी की ओर से दिया जाएगा।
- बीमा कंपनी इलेक्ट्रिक कार के इंश्योरेंस पर प्राकृतिक आपदा जैस- भूकंप या बाढ़ आदि होने पर कार के नुकसान की भरपाई भी करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS