दिल्ली से जयपुर जाने के लिए Electric Highway पर मिलेगी फ्री बस सेवा, जानें कैसे बुक कराना होगा टिकट

देश के सबसे पहले इलेक्ट्रिक हाईवे का ट्रायल (electric highway trial) शुरु हो गया है। अगले एक महीने तक 278 किलोमीटर के इस इलेक्ट्रिक हाईवे (electric highway) में कार और बसों को चलाया जाएगा। ट्रायल शुरु करने के साथ ही नेशनल हाईवे फार इलेक्ट्रिक व्हीकल (NHVE ) आम लोगों को गुरुग्राम से जयपुर के बीच फ्री यात्रा (free bus service) करने का मौका दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं।
NHVE ने दिल्ली-जयपुर ई-हाईवे (Delhi-Jaipur e-highway) पर वाहनों का ट्रायल शुरु किया है। इस दौरान नेशनल हाईवे फार इलेक्ट्रिक व्हीकल ने सप्ताह में शनिवार और रविवार के दिन इलेक्ट्रिक हाईवे पर फ्री ई-बस सेवा शुरु की है। यह सेवा अगले महीने 8 अक्टूबर तक लागू रहेगी। ई-हाईवे ट्रायल को 25 बसों और 100 से ज्यादा टैक्सियों के साथ शुरु किया गया है। हालाकि टैक्सियों से यात्रा करने के लिए 3500 से 4500 रुपये का किराया तय किया गया है। इन टैक्सियों को आप कैब की तरह बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें टिकट बुक
टॉयल सेवा का हिस्सा बनने और गुरुग्राम-दिल्ली के बीच फ्री राइडिंग का आनंद लेने के लिए आपको NHVE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ध्यान रहे आपको यात्रा के एक दिन पहले रजिस्टर करवाकर अपनी सीट बुक करवानी होगी। सीट कंफर्म होने के बाद आपको गुरुग्राम के इफ्को चौक व राजीव चौक से बस मिलेगी। अगले ही दिन रविवार को बस जयपुर से गुरुग्राम के लिए वापस लौटेगी।
बता दें कि दिल्ली से जयपुर के बीच में 278 किलोमीटर के इलेक्ट्रिक हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। मार्च 2023 तक यह इलेक्ट्रिक हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा। ई-हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिजीत सिन्हा ने बताया कि हाईवे का हाईवे का फेज-2 ट्रायल शुरु कर दिया गया है। एक महीने तक ट्रॉयल करने के बाद ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय को इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आम पब्लिक के लिए शुक्रवार को फ्री राइडिंग रहेंगी। इसके लिए पहले बुकिंग करानी पड़ेगी। दिल्ली-जयपुर इलेक्ट्रिक हाईवे दुनिया का सबसे बड़ा ई-हाईवे होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS