भारतीय बाजार में 100KM का रेंज देने वाले ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

भारतीय बाजार में 100KM का रेंज देने वाले ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
X
इसमें जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत वुल्फ प्लस (Wolf+) और जनरल नेक्स्ट नानू प्लस (Gen Next Nanu+) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा नया फ्लीट-फोकस्ड ई-स्कूट डेल गो (Del Go) को भी लॉन्च किया गया है।

भारतीय ऑटो बाजार में आज 100 किलोमीटर तक की रेंज देने वाले तीन स्कूटर लॉन्च किए गए हैं। गुजरात स्थित EV निर्माता वार्डविज़ार्ड कंपनी ने तीन नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को पेश किया है। इसमें जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत वुल्फ प्लस (Wolf+) और जनरल नेक्स्ट नानू प्लस (Gen Next Nanu+) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा नया फ्लीट-फोकस्ड ई-स्कूट डेल गो (Del Go) को भी लॉन्च किया गया है। आइए आपको इन तीनों स्कूटर की उपलब्धता, खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं...

Wolf+, Gen Next Nanu+ और Del Go

अगर बात करें Wolf+, Gen Next Nanu+ और Del Go के उपलब्धता की तो इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग पहले से शुरू है। इन्हें 3 साल की comprehensive warranty के साथ पेश किया गया है। बात करें परफॉर्मेंस, रेंज और डिजाइन की तो इनमें 1500 वाट मोटर है, जो 20nm तक टॉर्क जनरेट करता है। इन स्कूटर्स में NMC बैटरी दी गई है। Wolf+ और Gen Next Nanu+ के लिए बैटरी को 60V35Ah के तौर पर रेट किया गया है। परफॉर्मेंस के लिए स्कूटर्स में BLDC मोटर्स दी गई है, जो 3 स्पीड कंट्रोलर भी है। इन्हें चार्ज करने के लिए करीब 5 घंटे का समय लगेगा। इनमें पोर्टेल चार्जिंग बैटरी भी दी गई है।

Wolf+, Gen Next Nanu+ and Del Go Price

  • वुल्फ प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है।
  • जेन नेक्स्ट नैनो प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.06 लाख रुपये है।
  • डेल गो की एक्स शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये है।

तीनों स्कूटर्स के कलर वेरिएंट

  • वुल्फ प्लस 3 कलर वेरिएंट में है। पहला मैट ब्लैक, दूसरा स्टारडस्ट और तीसरा डीप वाइन कलर है।
  • जेन नेक्स्ट नैनो+ को 2 कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें मिडनाइट ब्लैक और मैट व्हाइट उपलब्ध है।
  • डेल गो इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 कलर में है। पहला ब्लैक और दूसरा ग्रे कलर उपलब्ध है।

तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

वार्डविज़ार्ड का दावा है कि इनके तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकते हैं। हालांकि, इनकी असल रेंज कुछ और भी हो सकती है। वुल्फ+ और जेन नेक्स्ट नानू+ स्कूटर्स की सर्विस के लिए जॉय ई-कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए स्कूटर की बैटरी और स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है। इसमें स्पोर्ट्स, इको और हाइपर जैसे तीन ड्राइव मोड भी मौजूद है।

इसमें रिवर्स मोड भी है, जिसकी मदद से तंग पार्किंग लोकेशन से बाहर निकाला जा सकता है। इनमें जीपीएस और एंटी थेफ्ट फीचर भी है। इसमें मौजूद स्मार्ट मोड रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। साथ ही ये फीचर्स स्कूटर से की गई छेड़छाड़ के दौरान इसको लॉक कर देता है। इसमें ब्रेकिंग सिस्टम और ट्विन डिस्क ब्रेक भी दिया गया है।

Tags

Next Story