देश में सस्ते होने जा रहे हैं इलेक्ट्रिक बाइक और कार, नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी ये अहम जानकारी

Electric Vehicles: बीते कुछ सालों में सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) का होगा। लेकिन जब लोग बाजार में बाइक या गाड़ी (bike or vehicle) खरीदने जाते हैं तो अन्य गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की कीमत ज्यादा देखने को मिलती हैं। सरकार इसके ऊपर अब बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम भी अन्य गाड़ियों के बराबर हो जाएंगे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रौद्योगिकी (technology) और हरित ईंधन (green fuel) में प्रगति से इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल (electric automobile sector) के सेक्टर में लागत कम होगी। इसका सीधा असर कीमतों पर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगले एक साल के भीतर इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) की लागत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर ही हो जाएगी। लागत की राशि में कमी आने से बिक्री की राशि भी कम होगी। अगले 1 से 2 साल के भीतर इलेक्ट्रिक बाइक और कारों की कीमत अन्य गाड़ियों के बराबर ही हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला समय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक क्रांति लाने वाला है।
प्रदूषण बना रहा सबसे बड़ी चुनौती
लोकसभा के सत्र के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हमें प्रभावी स्वदेशी ईंधन को स्थानांतरित करने की जरूरत हैं, इलेक्ट्रिक ईंधन जल्द वास्तविकता बन जाएगा। इससे लगातार बढ़ते प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने सदन में बैठे सांसदों से अपने क्षेत्रों में सीवर के पानी को हरित हाइड्रोजन बनाने की पहल शुरु करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन जल्द ही ईधन का सबसे सस्ता विकल्प होगा। उदाहरण देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अगर आप आप पेट्रोल पर 100 रुपये खर्च कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के बाद आपको मात्र 10 रुपये खर्च करने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS