Elon Musk ने किया ऐलान, अब Twitter ब्लू टिक के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक यूजर्स (Blue Tick Users) को अब हर महीने फीस चुकानी होगी। ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विट करके ब्लू टिक की कीमतों (Blue Tick Price) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ब्लू टिक फीस (blue tick fees) को लेकर कई दिनों से खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब एलन मस्क ने खुद इस मामले में स्पष्ट जानकारी साझा की है।
एलन मस्क ने ट्विट में करते हुए लिखा कि ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे। यानी भारतीय मुद्रा में करीब 660.63 रुपये। साथ ही उन्होंने कहा, ट्विटर पर अभी किसके पास ब्लू टिक है या किसके पास नहीं है, इसका जो भी तरीका है वह बकवास है। यूजर्स को पावर मिलनी चाहिए, लेकिन इसके लिए उन्हें हर महीने 8$ चुकाने होंगे।
Twitter's current lords & peasants system for who has or doesn't have a blue checkmark is bullshit.
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
Power to the people! Blue for $8/month.
ट्विटर ब्लू टिक के फायदे (Blue Tick Benefits)
एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू टिक के फायदे भी बताए। उन्होंने लिखा कि रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। लंबी अवधि की आडियो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा होगी। साथ ही विज्ञापन भी अन्य यूजर्स के मुकाबले आधे होंगे। उन्होंने आगे ट्विट में लिखा, पेवॉल बाइपास के जरिए पब्लिशर्स को हमारे साथ काम करने का मौका भी मिलेगा। साथ ही बताया कि संबंधित देश की क्रय शक्ति क्षमता के आधार पर ब्लू टिक चार्ज होगा।
You will also get:
— Elon Musk (@elonmusk) November 1, 2022
- Priority in replies, mentions & search, which is essential to defeat spam/scam
- Ability to post long video & audio
- Half as many ads
खास हस्तियों के अकाउंट में होगा खास टैग
एलन मस्क के आने से ट्विटर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब पब्लिक फिगर जैसे- नेता, अभिनेता, स्पोर्ट्स पर्सन और अन्य हस्तियों के प्रोफाइल पर सेकेंडरी टैग देखने को मिलेगा। हालांकि अभी के लिए यह टैग कुछ ही देशों की खास हस्तियों को दिया गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रोफाइल पर यह टैग देखा जा सकता है। उनके अकाउंट में यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट ऑफिशियल लिखा गया है। भारत में अभी तक किसी भी यूजर के अकाउंट में यह टैग नहीं है। बता दें कि एलन मस्क ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि अब वे ट्विटर के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर ( CEO) के तौर पर काम करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS