Twitter New Policy: एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी का किया ऐलान, कहा- बोलने की आजादी...निगेटिविटी नहीं

Twitter New Policy: एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी का किया ऐलान, कहा- बोलने की आजादी...निगेटिविटी नहीं
X
नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। नकारात्मक व नफरत वाले ट्वीट्स को डीबूस्ट और डिमॉनेटाइज किया जाएगा। एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी का ऐलान करते हुए ये बातें कहीं।

Twitter New Policy: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का बॉस बनने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) कई तरह के बदलाव कर रहे हैं। उनके द्वारा ट्विटर को नया रुप देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कर्मचारियों की छंटनी, ब्लू टिक प्लान (Blue Tick plan) के बाद अब एलन मस्क ने ट्विटर की नई पॉलिसी (Twitter new policy) का ऐलान किया है।

ट्विटर की नई पॉलिसी में अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन किया गया है। साथ ही नकारात्मक और घृणा फैलाने वाले ट्विट्स पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इस तरह के ट्विट्स को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। एलन मस्क ट्विटर टेकओवर के पहले भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बोलते रहे हैं। बता दें कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा।

ट्विटर नई पॉलिसी पर एलन मस्क

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार के दिन ट्वीट करते हुए लिखा, नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है। नकारात्मक व नफरत वाले ट्वीट्स को डीबूस्ट और डिमॉनेटाइज किया जाएगा। आगे उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्विटर पर विज्ञापन या अन्य राजस्व का कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा। जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, तब तक आपको ट्वीट नहीं मिलेगा। मस्क ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कैथी ग्रिफिन, जॉर्डन पीटरसन और बेबीलोन बी के बैन अकाउंट को भी बहाल कर दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के अकाउंट को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।

Tags

Next Story