Twitter: अब मुफ्त नहीं रहा X! लाइक, शेयर, रिप्लाई के लिए भी देने चुकानी होगी कीमत

Twitter: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर अब बेसिक फीचर्स के लिए भी पैसे देने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक X (ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने एक्स पर दो नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लॉन्च करने की योजना की घोषणा की। यानी अब एक्स मुफ्त नहीं रहेगा। इसकी जानकारी मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर दी है। पोस्ट में बताया गया कि पहला सब्सक्रिप्शन कम कीमत पर उपलब्ध रहेगा, लेकिन इस सब्सक्रिप्शन पर विज्ञापन भी देखने को मिलेगा। जबकि दूसरे सब्सक्रिप्शन की लागत अधिक होगी लेकिन विज्ञापनों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। तो चलिए अब इसके सब्सक्रिप्शन के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Not A Bot टेस्टिंग शुरू
जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह की शुरुआत में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स ने दो देशो फिलीपींस और न्यूजीलैंड में इसका परीक्षण शुरू किया है। जिसमें नए उपयोगकर्ताओं को एप्लीकेशन की मुख्य सुविधाओं तक पहुंचने के लिए 1 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी के पेज पर यह कहा गया है कि जो व्यक्ति बाहर निकलने का विकल्प चुनते हैं, वे केवल "रीड-ओनली" कार्य ही कर सकते हैं जैसे वीडियो देखना, पोस्ट पढ़ना और अकाउंट फॉलो करना।
कंपनी ने पहले भी किए हैं बदलाव
बता दें कि इससे पहले एलन मस्क की कंपनी X ने पहले ही ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल लाकर अपने कई फीचर्स के लिए पैसे लेने शुरू कर दिये थे। मस्क ने एक्स पर लिखा शुल्क सामग्री पोस्ट करने, रिप्लाई देने, लाइक करने, रिपोस्ट करने या अन्य खातों की पोस्ट उद्धृत करने और बुकमार्क करने वाली पोस्ट के लिए लागू है। एक्स ने नए सदस्यता मॉडल को "नॉट ए बॉट" नाम दिया है और नए सदस्यता मॉडल को बॉट और स्पैमर्स से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
मस्क ने पिछले साल ट्विटर को नियंत्रण में लिया
बता दें कि पिछले साल 2022 में एक्स को नियंत्रण में लेने के बाद से मस्क ने कई बदलाव किए हैं। उनके तेज और व्यापक परिवर्तनों के परिणामस्वरूप विज्ञापनदाताओं ने प्लेटफ़ॉर्म पर अपने विज्ञापन रोक दिए हैं, जिसमें बड़े पैमाने पर छंटनी और सामग्री मॉडरेशन टीमों का विघटन शामिल है। गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। कंपनी अपने यूजर्स से प्रति महीने के हिसाब से पैसे लेती है। इसके बदले ब्लू टिक के साथ कुछ प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। वर्तमान में android और iOS यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये है। वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये है।
ये भी पढ़ें:- Sewer Cleaning: सीवर सफाई के दौरान मौतों पर SC का आदेश, परिवार को अधिकारी देंगे 30 लाख का मुआवजा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS