Elon Musk का राजनीतिक रंग आया सामने, इस पार्टी को वोट करने को कहा

Elon Musk का राजनीतिक रंग आया सामने, इस पार्टी को वोट करने को कहा
X
अमेरिका में मध्यवधि चुनाव के तहत आज मंगलवार के दिन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान से पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए वोट करने की अपील की है।

ट्विटर का बॉस बनने के बाद से ही एलन मस्क चर्चा (Elon Musk) का विषय बने हुए हैं। ट्विटर टेकओवर के बाद उनके द्वारा कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इन सब के बीच अब एलन मस्क की राजनीति में भी दिलचस्पी बढ़ने लगी है। आज अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव (US Midterm Election) पर उनके ट्विट काफी सुर्खिंयां बटौर रहे हैं।

ट्विटर के सीईओ और मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में खुले तौर पर रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) को समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने अमेरिकी लोगों से भी रिपब्लिकन पार्टी के लिए वोट करने की अपील की है। एलन ने ट्विट में लिखा, स्वतंत्र विचारधारा वाले मतदाताओं के लिए: साझा शक्ति दोनों पार्टियों की सबसे बुरी ज्यादतियों पर रोक लगाने का काम करती है, इसलिए में एक रिपब्लिकन कांग्रेस के लिए मतदान करने की सलाह देता हूं यह देखते हुए कि राष्ट्रपति पद पहले से ही डेमोक्रेटिक है।

एलन मस्क ने आगे ट्विट में कहा, कट्टर डेमोक्रेट या रिपब्लिकन कभी भी दूसरे पक्ष को वोट नहीं देते हैं, इसलिए स्वतंत्र मतदाता वही होते हैं जो वास्तव में तय करते हैं कि प्रभारी कौन है! हालांकि रिपब्लिकन को समर्थन करने के ट्विट के बाद एलन ने कहा, स्पष्ट तौर पर इस वर्ष तक पूरी तरह से डेमोक्रेट के वास्तविक मतदान इतिहास के साथ मेरी ऐतिहासिक पार्टी संबद्धता स्वतंत्र रही है और मैं भविष्य में डेमोक्रेट को फिर से वोट देने के विचार के लिए तैयार हूं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रिपब्लिकन को एलन मस्क का समर्थन मिला है। मई के महीने में एलन मस्क ने रिपब्लिकन को वोट करने की कसम खाई थी। एलन मस्क की अमेरिकी मध्यावधि चुनाव को लेकर किए गए इन ट्विट पर कई लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। अमेरिका में मध्यवधि चुनाव के तहत आज मंगलवार के दिन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों पर वोटिंग हो रही है। चुनाव के परिणाम तय करेंगे की सीनेट पर किसका दबदबा होगा। अमेरिका के 4.3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Tags

Next Story